23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के मनोज कुमार बनें आईआरएफसी के CMD, जानें क्या होगी कंधे पर जिम्मेदारी

Bihar News: भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी), जो रेल मंत्रालय के अधीन एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम है, ने मनोज कुमार दुबे को अपना नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है.

Bihar News: भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी), जो रेल मंत्रालय के अधीन एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम है, ने मनोज कुमार दुबे को अपना नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. दुबे 1993 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी हैं. दुबे गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिए हैं. यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि मनोज कुमार दुबे को आईआरएफसी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.

वह बिहार में भोजपुर जिला स्थित आरा मुफ्फसील के सलेमपुर गांव के रहनेवाले हैं. बता दें कि लंबे समय तक दुबे बिहार में ही रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली नौकरी यूटीआई पटना के एक्जिबिशन रोड में की थी. उसके बाद यूपीएससी में में चयन होने पर उन्होंने भारतीय रेलवे अकांउट सेवा (Indian Railway Accounts Service IRAS) ज्वाइन की.

पहले मनोज कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में थे निदेशक

इससे पहले दुबे कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) में निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में कार्य कर चुके हैं. आईआरएफसी की कमान संभालने पर दुबे ने इसे भारत की प्रगति के लिए एक निर्णायक क्षण बताया. उन्होंने कहा, भारत आर्थिक प्रगति के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़ा है और इस प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विकसित भारत 2047’ की रणनीति में मुख्य भूमिका निभाने के लिए इच्छुक हैं.

Also Read: स्मार्ट मीटर में हो रही गड़बड़ी तो यहां करें शिकायत, नहीं पड़ेगी वकील की जरूरत, खुद बहस करने की छूट

मनोज ने कहा, मैं ऐसे संगठन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूँ

आईआरएफसी की बाजार में मजबूत स्थिति को लेकर दुबे ने कहा, ‘मैं ऐसे संगठन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूँ, जिसकी शुद्ध संपत्ति ₹50,755 करोड़ है और 51 लाख सेअधिक शेयरधारकों का विश्वास इसे प्राप्त है, जो भारत की किसी भी कंपनी में सबसे अधिक है. ₹2 लाख करोड़ से अधिक के बाजार पूंजीकरण के साथ, आईआरएफसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 5वें और देश की सभी कंपनियों में 47वें स्थान पर है.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel