Anjana Singh Viral Video: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन, इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो है. जिसमें वह आधी रात को सड़क पर हंगामा करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि अंजना सिंह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंची थीं. जहां होटल में रूम बुक न होने की वजह से उन्होंने जमकर बवाल काटा.
प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा पर भड़की अंजना सिंह सिंह
घटना बस्ती के मालवीय रोड स्थित होटल महाराज के बाहर की है, जहां एक्ट्रेस ने बीच सड़क पर प्रोडक्शन टीम पर अपनी नाराजगी जाहिर की. वायरल वीडियो में अंजना गुस्से में चिल्लाते हुए फिल्म प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा और उनकी टीम पर जमकर भड़कती नजर आ रही हैं. उनका आरोप था कि उन्हें होटल में रुकने की व्यवस्था के नाम पर गुमराह किया गया और जब वह होटल पहुंचीं तो रिसेप्शन पर जाकर उन्हें पता चला कि उनके नाम पर कोई कमरा बुक ही नहीं था.
तुम्हें काम करना नहीं आता, तो क्यों बुलाया?
इस अपमानजनक स्थिति से नाराज़ होकर अंजना ने न सिर्फ गालियों की बौछार कर दी, बल्कि प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य के साथ हाथापाई भी की. वीडियो में वह रजनीश मिश्रा से कहती सुनाई देती हैं, “तुम्हें काम करना नहीं आता, तो क्यों बुलाया? तुमने हाथ कैसे उठाया? अभी बुलाओ उसे.” वहीं, रजनीश मिश्रा का कहना है कि अंजना ने उनकी मां और बहन को अपशब्द कहे, जिससे विवाद और बढ़ गया.
वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
वायरल वीडियो के कारण यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग अंजना का समर्थन कर रहे हैं तो कई यूजर्स उन्हें सार्वजनिक रूप से हंगामा करने के लिए आलोचना का शिकार भी बना रहे हैं. बस्ती पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला भोजपुरी इंडस्ट्री के कार्यप्रणाली पर कई सवाल जरूर खड़े कर रहा है.
Also Read: लिट्टी चोखा ही नहीं, ये 5 बिहारी डिशेज भी हैं देशभर में सुपरहिट!