Bhojpuri: भोजपुरी की सबसे फेमस सिंगर शिल्पी राज के गाने यूट्यूब पर हमेशा हिट साबित होते है. इंडस्ट्री के टॉप एक्टर-सिंगर के साथ उन्होंने गाना गाया है. हर गाना ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद, कई महीनों या कई सालों तक भी ट्रेंड पर रहते है. हर तरह के गाने के साथ शिल्पी राज के इमोशनल गाने और भी ज्यादा वायरल होते है. इसी के साथ उनका एक गाना ‘गोदनवा’ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिससे यह साबित होता है कि शिल्पी राज ने अपने आवाज से करोड़ो लोगों का दिल जीत लिया है. इस गाने के रिलीज होने के बाद इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने गाने में लगाए चार चांद
शिल्पी राज का ‘गोदनवा’ गाना भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ का है. इस गाने में शिल्पी राज की आवाज इतनी मधुर है, जैसे किसी ने मिठास घोल दी हो. यह गाना लोगों के दिल को छू गया है. विजय चौहान की ओर से लिखे गए बोल इस गाने को और चार चांद लगा रहे है. इस इमोशनल गाने को सुनकर दर्शकों की आँखे नम हो जाती है. फिल्म में आम्रपाली दुबे और निरहुआ मुख्य किरदार में है, जिससे इस गाने की गहराई और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यह सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि इसमें लोगों की भावना भी है.
भोजपुरी की सबसे सुंदर कलाकृति है ये गाना
इस गाने की टीम ने इसे सुपरहिट बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. डायरेक्टर आर्या शर्मा, राइटर विजय चौहान और शिल्पी राज के आवाज ने इसे हमेशा के लिए जीवंत बना दिया है. इसकी सुंदरता आवाज के साथ इसके प्रदर्शन में भी है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने इस गाने को एक साल पहले रिलीज किया था, जिसे अब तक 49 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना है, तो इसे जरूर सुनें. यह गाना भोजपुरी की सबसे उत्कृष्ट कलाकृतियों में से एक है.
ये भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, ‘जतवा के दांतवा’ में किया जबरदस्त डांस