27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा- थोड़ा समय नजदीक…

Pawan singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब वे विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. हालांकि, वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है.

Pawan singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब मैं विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा. हालांकि, वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अभी कोई खुलासा नहीं किया. जब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा.”

बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

पवन सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी से उनकी नजदीकियों की चर्चा जोरों पर है. बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि टिकट देने का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है.

बीजेपी से बढ़ रही नजदीकी

पवन सिंह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं. वह इंटरनेट मीडिया के जरिए बीजेपी नेताओं को उनके जन्मदिन पर लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण 2 फरवरी को देखने को मिला, जब उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को जन्मदिन की बधाई दी.

इससे पहले, 1 फरवरी को उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को और 8 जनवरी को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. उनकी इन गतिविधियों को बीजेपी से नजदीकियों के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं.

पत्नी ज्योति सिंह भी लड़ेंगी चुनाव

गौरतलब है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पति-पत्नी राजनीति में किस भूमिका में नजर आते हैं.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

लोकसभा चुनाव में नहीं मिली थी सफलता

2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बीजेपी से अलग होकर काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उस समय उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनके साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय थीं. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और सियासी सफर पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel