27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : बिहटा-मनेर मार्ग को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, अब पटना के जेपी गंगा पथ तक सफर होगा आसान

Bihar News : बिहार की नीतीश सरकार पटना में सड़क नेटवर्क को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी के तहत शहर के कई प्रमुख शहरों के निर्माण और उनको चौड़ा करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है.

Bihar News : राजधानी पटना में रहने वाले लोगों को नीतीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. जानकारी के मुताबिक राजधानी में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्ययोजनाएं तैयार की गई हैं. दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के 36 किलोमीटर विस्तार से पहले पुराने एनएच-30 (बिहटा से दानापुर होते हुए मनेर) के 22 किलोमीटर हिस्से को चौड़ा करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस मार्ग को 14 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है. 

Ai Image
Ai image

बिहटा-दानापुर मार्ग के चौड़ीकरण से होगा सुगम आवागमन

इस सड़क के चौड़ीकरण पर लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है. परियोजना के अंतर्गत दानापुर कैंट के बाद शाहपुर से मनेर होते हुए बिहटा चौराहा तक का हिस्सा विकसित किया जाएगा. इससे बक्सर और आरा की ओर से आने-जाने वालों को जेपी गंगा पथ और दीघा मार्ग से बेहतर संपर्क मिलेगा. जब तक जेपी गंगा पथ का विस्तार कोईलवर तक नहीं हो जाता, तब तक यह मार्ग एक वैकल्पिक रास्ता बनकर उभरेगा. साथ ही, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आने की उम्मीद है. 

मानसून से पहले गोला रोड और दीघा-खगौल नहर रोड का चौड़ीकरण

पटना पश्चिम पथ प्रमंडल को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मानसून से पहले गोला रोड और दीघा-खगौल नहर रोड को भी 14 मीटर चौड़ा करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. 

गोला रोड का विकास

नेहरू मार्ग (बेली रोड) से गोला रोड तक वर्तमान में यह सड़क मात्र 7.5 मीटर चौड़ी है. इसे चौड़ा करके सात-सात मीटर की दो लेन बनाई जाएगी. इससे इलाके में जाम की समस्या दूर होगी. इस परियोजना की लागत लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी गई है और डीपीआर में नाले को भी यातायात के अनुकूल बनाने का प्रावधान किया गया है. फुटपाथ और सड़क के बीच डिवाइडर भी बनाए जाएंगे, जिससे यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो सके. 

खगौल-दीघा नहर रोड चौड़ीकरण

खगौल आरओबी से दीघा तक सोन नहर रोड को 14 मीटर चौड़ा करने की योजना पर लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए चुलहाईचक और कोथवां मौजे में स्थित प्राथमिक विद्यालय को स्थानांतरित किया जाएगा. साथ ही नहर के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाकर इस सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा. मई तक जमीन की मापी और अतिक्रमण चिह्नित करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. 

 समयबद्ध तरीके से होगा कार्यान्वयन : डीएम

इन सभी तीन परियोजनाओं दानापुर-मनेर रोड, गोला रोड और खगौल नहर रोड की निविदा प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार, सरकारी जमीन पर स्थित अस्थाई अतिक्रमण को समय पर खाली नहीं करने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी कर हटाया जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मील का पत्थर साबित होंगी परियोजनाएं 

पटना में सड़क नेटवर्क को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में ये परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन, समय की बचत और कम ट्रैफिक जाम जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी. यदि यह योजनाएं निर्धारित समय पर पूरी हो जाती हैं, तो पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा. 

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को मिली अमृत भारत और वंदे भारत की सौगात, महज 13 घंटे में पूरा दिल्ली का सफर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel