24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सड़क पार कर रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, दो घंटे जाम रहा सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच

सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के भिड़हा ढाला के पास रविवार की सुबह आठ बजे सूर्यगढ़ा से मुंगेर की ओर जार रही अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने एक युवक को कुचला दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.

मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के भिड़हा ढाला के पास रविवार की सुबह आठ बजे सूर्यगढ़ा से मुंगेर की ओर जार रही अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने एक युवक को कुचला दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान देवघरा चंद्रटोला के वार्ड संख्या आठ निवासी मोहन महतो के 19 वर्षीय शत्रुधन कुमार के रूप में की गयी.

ग्रामीणों ने एनएच 80 सड़क को जाम कर दिया

दुर्घटना सूचना मिलने पर जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 सड़क को जाम कर दिया. आठ बजे सुबह से साढ़े दस बजे तक लगभग ढाई घंटे एनएच 80 पर जाम लगा रहा. इस बीच सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार में लग गयी. उधर, दुर्घटना कर अनियंत्रित बीआर 21 जीए 9960 नंबर का ट्रक फरार होने की कोशिश की, लेकिन दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हेमजापुर थाना को सूचना दिया और साथ ही बाइक से पीछा कर हेमजापुर थाना के पास पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ लिया. फिर ट्रक को मेदनीचौकी थाना लाया गया.

तत्काल मृतक के परिजनों को 20 हजार का मुआवजा

वहीं एनएच 80 सड़क के जाम होने की खबर जिला तक पहुंच गयी. उसके बाद एएसपी रोशन कुमार, एसडीओ लखीसराय, सूर्यगढ़ा बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सूर्यगढ़ा पुलिस इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष राकेश कुमार, ताजपुर पंचायत के मुखिया अजय मंडल, बंशीपुर के मुखिया अश्वनी कुमार, ताजपुर पंचायत के सरपंच अजीत कुमार इत्यादि प्रतिनिधियों ने घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद एएसपी रोशन कुमार के समझाने व बीडीओ द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को 20 हजार का मुआवजा राशि प्रदान करने के उपरांत साढ़े दस बजे जाम हटाया गया.

Also Read: बिहार में गाय नहीं बेचने से खफा पड़ोसी ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी के सामने बिजली का तार सटा पति को मार डाला

राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

इस बीच जाम में फंसे वाहनों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम हटने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया. मृतक चार भाई में तीसरे नंबर पर था. वह मजदूरी कर जीवन-यापन करता था. बताया गया कि दुर्घटना के वक्त ही उसका छोटा भाई दिल्ली से कमाकर आ रहा था, उसी के आने का सड़क पर इंतजार कर रहा था. इसी क्रम में सड़क पार कर रहा था और ट्रक के चपेट में आकर दुनिया से चल बसा. अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

बार-बार भिड़हा ढाला पर होती है दुर्घटना, ब्रेकर लगाने की उठायी मांग

भिड़हा ढाला के पास सड़क के चौड़ाई कम होने व खासकर बालू लदा ओवरलोड ट्रकों के नियमित परिचालन से उक्त ढाला के आसपास बार-बार दुर्घटना होने की बात ग्रामीण उठा रहे थे. लोगों ने सड़क जाम पर पहुंचे एएसपी रोशन कुमार के समक्ष मांग उठायी की भिड़हा ढाला के आस पास एनएच 80 सड़क पर स्पीड ब्रेकर होनी चाहिए, जिससे अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लग सके और दुर्घटना कम हो सके. जिस पर एएसपी ने उपस्थित बीडीओ व स्थानीय थाना के माध्यम से अनुशंसित आवेदन जिलाधिकारी को देने की बात कही. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर ट्रक ऑनर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel