28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, जानें कब से कब तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Bihar B.Ed Admission: बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. सीइटी-बीएड 2024 में सफल अभ्यर्थियों में से जो रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, वे मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Bihar B.Ed Admission: बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. सीइटी-बीएड 2024 में सफल अभ्यर्थियों में से जो रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, वे मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं. फर्स्ट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए नौ अगस्त तक पेमेंट कर सकते हैं.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 26 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा. सेकेंड मेरिट लिस्ट 13 अगस्त तक जारी की जाएगी.

सेकंड लिस्ट के एडमिशन के आधार पर थर्ड लिस्ट होगी जारी

नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार मेहता ने कहा कि बीएड में नामांकन के लिए कुल 1,16,872 रजिस्ट्रेशन सह च्वाइस फिलिंग हुई थी. सेकेंड लिस्ट में कितनी सीटों पर नामांकन हुआ, उसको देखने के बाद हीं थर्ड लिस्ट का निर्णय लिया जाएगा. थर्ड लिस्ट 29 अगस्त को जारी की जाएगी.

तीन हजार जमा कर सीट कन्फर्म 30 अगस्त से छह सितंबर तक करवा सकते हैं. एडमिशन 30 अगस्त से सात सितंबर तक होगा. नये सत्र की कक्षाएं 28 अगस्त से शुरू हो जाएंगी. पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर ही नामांकन प्रक्रिया चलेगी.

ये भी पढ़ें: शहर में ऑटो व इ-रिक्शा के लिए बनेगा पार्किंग स्थल, परिवहन विभाग ने जिलों को भेजा दिशा-निर्देश…

इतने प्रतिशत विद्यार्थी हुए हैं सफल

सीइटी-बीएड में 94.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. 2,08,818 अभ्यर्थियों में 1,89,568 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिनमें 1,80,050 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. बीएड में 342 बीएड कॉलेजों में 37 हजार 400 सीटें हैं. एक कॉलेज की मान्यता इस वर्ष समाप्त हो गई है.

नामांकन संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल आइडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.

“आखिरी सांस तक लड़ना होगा”..कारगिल की कहानी, योद्धा की जुबानी 

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel