27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज जारी होगा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, कॉउंसलिंग के लिए इन चीजों का रखें ध्यान…

Bihar B.Ed Exam Result 2024: राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 का रिजल्ट आठ जुलाई यानी सोमवार को प्रकाशित होगा. इसको लेकर बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने तैयारी पूरी कर ली है. शाम चार बजे कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे.

Bihar B.Ed Result 2024: राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 का रिजल्ट आठ जुलाई यानी सोमवार को प्रकाशित होगा. इसको लेकर बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने तैयारी पूरी कर ली है. शाम चार बजे कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे.

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में रविवार को राज्य स्तरीय बीएड कार्यालय में सभी जरूरी कार्यों को सम्पन्न किया जा रहा था. सोमवार को रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. बिना रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अधिकतम 12 विश्वविद्यालयों के लिए किया जा सकता है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवंटित बीएड कॉलेजों का अलाटमेंट मेधा, रोस्टर एवं महाविद्यालय चुनाव की वरीयता के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: श्रावणी मेला में भाग लेने वाले कलाकार 10 जुलाई तक करें आवेदन, जानें आवेदन की प्रक्रिया…

इतने परीक्षार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर 25 जून को बिहार के 11 शहरों के 341 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में एक लाख 89 हजार आठ सौ 44 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इनमें 95130 महिलाएं और 94430 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. वहीं, शिक्षा शास्त्री के 386 अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा केंद्र दरभंगा शहर में बनाया गया था. इसमें 284 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel