22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smart Meter: मीटर रिचार्ज किया, लेकिन बैलेंस नहीं दिखा? स्मार्ट सिस्टम अपग्रेड के चलते इस दिन तक रह सकती है गड़बड़ी!

Smart Meter: स्मार्ट प्रीपेड मीटर सिस्टम को और अधिक उन्नत बनाने के लिए राज्य में चल रहे डाटा मैनेजमेंट सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्य की अवधि 19 मई तक बढ़ा दी गई है. इस दौरान उपभोक्ताओं को कुछ सेवाओं में असुविधा हो सकती है, हालांकि बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी.

Smart Meter: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटरों के डेटा मैनेजमेंट सिस्टम को अपग्रेड करने की प्रक्रिया अब 19 मई 2025 तक जारी रहेगी. यह कार्य पहले 13 से 15 मई के बीच पूरा होना था, लेकिन तकनीकी जटिलताओं और कार्य की सुचारू पूर्णता के लिए इसकी अवधि को चार दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.

बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों- साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह अपग्रेडेशन उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

किन सेवाओं पर पड़ेगा असर

अपग्रेडेशन कार्य के दौरान उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज की जानकारी तुरंत स्मार्ट मीटर पर नहीं दिखाई देगी. हालांकि बिजली आपूर्ति सामान्य बनी रहेगी, लेकिन दैनिक डिडक्शन (रोजाना की खपत का हिसाब), बिजली विच्छेदन जैसी सेवाएं इस अवधि में बाधित रहेंगी.

अपग्रेडेशन पूरा होते ही अपडेट हो जाएगा बैलेंस

ग्राहक इस दौरान रिचार्ज तो कर सकेंगे, लेकिन रिचार्ज का बैलेंस मीटर में कुछ समय बाद ही अपडेट होगा. इससे उपभोक्ताओं को यह भ्रम हो सकता है कि उनका रिचार्ज फेल हो गया है, जबकि बैलेंस बैकएंड में सुरक्षित रहेगा और अपग्रेडेशन पूरा होते ही अपडेट हो जाएगा.

कहां चल रहा है अपग्रेडेशन कार्य

यह अपग्रेडेशन राज्य के अधिकांश शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है. जिसमें गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर शहरी क्षेत्र को फिलहाल इससे बाहर रखा गया है. बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान धैर्य बनाए रखें और रिचार्ज करने के बाद यदि तुरंत बैलेंस नहीं दिखे तो घबराएं नहीं. सभी सेवाएं अपग्रेडेशन के बाद पुनः सामान्य हो जाएंगी.

मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

इस तकनीकी उन्नयन से भविष्य में मीटर रीडिंग, रिचार्ज और बिजली आपूर्ति से संबंधित सेवाएं और अधिक पारदर्शी, सटीक और उपभोक्ता अनुकूल हो सकेंगी. स्मार्ट प्रीपेड सिस्टम में हो रहा यह बदलाव राज्य में बिजली वितरण को तकनीकी रूप से अधिक मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Also Read: पढ़ाई छोड़ी तो मां ने किया विरोध! आज सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर्स, बिहार की इस बेटी की अद्भुत है कहानी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel