26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा: मुंगेर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, सीतामढ़ी में देर से पहुंची दो छात्राएं बेहोश

Bihar Board Matric Exam: बिहार में आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई, जिसमें 15.85 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. सख्ती के बीच कई जगह हंगामे और अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं. मुंगेर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हुआ, जबकि सीतामढ़ी में देर से पहुंची छात्राओं को एंट्री नहीं मिली, जिससे दो बेहोश हो गईं.

Bihar Board Matric Exam: बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई, जो 25 फरवरी तक चलेगी. इस बार 15.85 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के लिए राज्यभर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच मुंगेर में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. जो अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देने आया था. वहीं, सीतामढ़ी में महज दो मिनट की देरी से पहुंची छात्राओं को सेंटर में प्रवेश नहीं मिला, जिससे सदमे में आकर दो छात्राएं बेहोश हो गईं.

भागलपुर में एंट्री नहीं मिलने पर हंगामा

भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला में भी देरी से पहुंचे छात्रों को एंट्री नहीं मिली. जिससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया. एक युवक ने गेट पर पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा, “लेट हो गए तो क्या लाश गिरा दें?” पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया.

हादसे में 5 छात्र घायल, दीवार फांदकर घुसने की कोशिश

वहीं सुपौल में परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे छात्रों से भरी एक ऑटो पुलिस वैन से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां नहर में गिर गईं. हादसे में पांच छात्र घायल हो गए, जबकि पुलिस वैन का ड्राइवर भी चोटिल हुआ. मरौना प्रखंड में परीक्षा देने आई एक छात्रा को जब लेट होने के कारण एंट्री नहीं मिली, तो उसने दीवार फांदकर सेंटर में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ दिया. नालंदा में भी एक छात्रा को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला, उसकी मां पुलिसकर्मियों से गिड़गिड़ाती रही, लेकिन कोई राहत नहीं दी गई.

Also Read: बिहार के एक ऐसे गणितज्ञ की कहानी, जिनके लिए बदले गए विश्वविद्यालय के नियम, NASA भी था जिनका मुरीद

आरा में छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत

सख्ती और हंगामों के बीच आरा के मॉडल परीक्षा केंद्र में कुछ अलग नजारा देखने को मिला. यहां परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन पर फूल बरसाए गए, जिससे छात्रों में उत्साह बना रहा. कुल मिलाकर बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा पहले ही दिन सुर्खियों में आ गई है. कड़ी सुरक्षा, सख्त नियमों और अव्यवस्थाओं के बीच लाखों छात्रों का भविष्य तय होने जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel