26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए 16 जून को होगा ट्रायल मैच का आयोजन…

Bihar Chess Championship: शतरंज खेल में रुचि रखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 24 जून को शतरंज का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होना सुनिश्चित हुआ है. इसको लेकर 16 जून 2024 दिन रविवार को शतरंज का ट्रायल भागलपुर में होगा.

Bihar Chess Championship: शतरंज खेल में रुचि रखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 24 जून को शतरंज का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होना सुनिश्चित हुआ है. इसको लेकर 16 जून 2024 दिन रविवार को शतरंज का ट्रायल भागलपुर में होगा. भागलपुर एवं आस-पास के खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है. शतरंज प्रतियोगिता को लेकर ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ी यदि चयनित होते हैं तो, उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.

भागलपुर में यहां होगा शतरंज का ट्रायल

शतरंज खेल संघ के सचिव अजय मिश्रा का कहना है कि भागलपुर में कई वर्षो से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पा रहा था. बता दें कि इस वर्ष लखीसराय में राज्यस्तरीय खेल का अयोजन होना है. इसको लेकर 16 जून को भागलपुर के मनाली स्थित करतार कोचिंग सेंटर में शतरंज खेल के लिए खिलाड़ियों को चयनित करने हेतु ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शतरंज खेलने वाले कोई भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं.

ट्रायल में शामिल होने वाले प्रतिभागी के लिए जरूरी दस्तावेज

ट्रायल में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को आधार कार्ड और पास्पोर्ट साइज फ़ोटो साथ लाना होगा. इसके बाद वहां आप तुरंत रजिस्ट्रेशन करा कर खेल सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए जिला शतरंज खेल संघ के सचिव अजय मिश्रा से आप सम्पर्क कर सकते हैं. खिलाड़ी दिए गए इस मोबाइल नंबर-7633926940 पर रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं.

प्रतियोगिता का आयोजन से खिलाड़ियों का बढ़ता है मनोबल

शतरंज खेल संघ के सचिव अजय मिश्रा ने बताया कि सरकार ने जब “मेडल लाओ नौकरी पाओ” का नारा दी है तब से खेल को नई जान मिली है और खिलाड़ियों में रूचि भी देखने को मिल रहा है. अब युवा पूरे उत्साह के साथ खेल से जुड़ रहे हैं. पहले जिले में खिलाड़ियों को खोजना पड़ता था, लेकिन अब यहां से कई खिलाड़ी उभर रहे हैं.

वहीं जिले में भी समय- समय पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. इससे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि शतरंज एक ऐसा खेल है, जिससे बच्चों के दिमाग का विकास होता है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel