27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‍Bihar Corona: मुजफ्फरपुर में कोरोना का टीका खत्म, भटक रहे बूस्टर डोज लेने वाले लोग

Bihar Corona Update: कोरोना के केस बढ़ने के बाद जिले के लोग कोरोना टीका लगवाने केंद्र पर पहुंच रहे हैं. लेकिन टीका के खत्म हो जाने से टीका नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ सदर अस्पताल में को-वैक्सीन का दूसरा डोज व बूस्टर डोज के लिए एक केंद्र चल रहा है.

Bihar Corona Update: देश में कोरोना के केस बढ़ने के बाद जिले के लोग कोरोना टीका लगवाने केंद्र पर पहुंच रहे हैं. लेकिन टीका के खत्म हो जाने से टीका नहीं दिया जा रहा है. इस कारण जिले के किसी भी केंद्र पर कोरोना का टीका नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ सदर अस्पताल में को-वैक्सीन का दूसरा डोज व बूस्टर डोज के लिए एक केंद्र चल रहा है. डीआइओ डॉ एसके पांडेय ने बताया कि मुख्यालय से जो टीका मिला था, वह खत्म हो गया. मुख्यालय को टीका खत्म होने की जानकारी दी गयी है. लेकिन वहां टीका नहीं भेजने के कारण अभी केंद्र पर नहीं दिया जा रहा है.

सदर अस्पताल में को-वैक्सीन का दूसरा डोज उपलब्ध

डॉ पांडेय ने बताया कि सिर्फ सदर अस्पताल में को-वैक्सीन का दूसरा डोज के लिए एक सेंटर चलेगा. यदि सोमवार शाम तक मुख्यालय से टीका उपलब्ध करा दिया जाता है, तो फिर से टीकाकरण के लिए सभी केंद्र सुचारु ढंग से चलेगा. इधर, सदर अस्पताल स्थित केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण अफरातफरी मची रही. लोगों का कहना था कि अभी कोरोना केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में बूस्टर डोज नहीं दिया जा रहा है. पिछले दो दिनों से बूस्टर डोज के लिए आकर वापस होना पड़ रहा है.

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बढ़ाये जायेंगे जांच केंद्र

छह जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना जांच केंद्र फिर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर तीन केंद्र बढ़ाये जायेंगे. जबकि सरकारी व प्राइवेट बस स्टैंड में एक एक केंद्र बनाये जायेंगे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जांच के लिए मोबाइल जांच वैन उपलब्ध कराये जायेंगे़ इन केंद्र पर छह राज्य दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कनार्टक, मध्य प्रदेश और बेंगलुरु से आने वाले प्रवासी की आरटीपीसीआर जांच की जायेगी.

हर प्रखंड में आशा करेगी जागरूक

जिले के हर प्रखंड व पंचायताें में छह राज्यों से आने वाले प्रवासी पर आशा व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका नजर रखेंगी. किसी के आने पर सूचना पीएचसी व सीएचसी प्रभारियों को देंगी. इसके बाद जांच कराने के लिए बुलाया जायेगा. अगर नहीं आते हैं तो उनके घर मोबाइल जांच वैन भेजे जायेंगे. इसके अलावा आशा व सेविका अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक भी करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel