Bihar Crime : बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ में चापाकल मिस्त्री की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखा बरामद किया है. मृतक की पहचान सिसौडा गांव निवासी स्वर्गीय जीयुत बिंद के 42 वर्षीय पुत्र भोगा बिंद के रुप में हुई है.
अपने चेंबर पर सोने गया था मृतक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार की शाम करीब सात बजे घर से अपने चेंबर पर सोने गया था. जब मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोग खेत में शौच करने जा रहे थे, तो उन्होंने भोगा बिंद को खून से लथपथ पाया. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी और फिर रामगढ़ थाना की पुलिस को सूचित किया.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतक के बड़े बेटे राजू कुमार ने बताया कि प्रतिदिन मृतक और उसकी पत्नी चेंबर पर सोने जाते थे. हालांकि तीन-चार दिन से उसकी दो बहनें अपने ससुराल से आई थीं, जिसके बाद मृतक की पत्नी चेंबर पर सोने नहीं जा रही थी और भोगा बिंद अकेले ही जा रहा था. हर रोज की तरह ही सोमवार को भी मृतक अकेले ही सोने गया था. इसके अलावा मृतक की पत्नी विमला देवी ने बताया कि सोमवार की शाम खाना खाकर उसके पति गांव के बधार में चेंबर पर सोने चले गये, जिसके बाद उसने अपने पति को रात 10 बजे कॉल भी किया, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर पत्नी को लगा कि उसका पति सो गया है. इसके बाद मंगलवार की सुबह ही उसके पति की हत्या की खबर उन्हें ग्रामीणों ने दी.
आठ बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
जानकारी के मुताबिक मृतक भोगा बिंद के पांच बेटे व तीन बेटियां हैं. दो बड़े बेटों के साथ वह बोरिंग का काम करके घर चलाता था. (यह खबर हमारे इंटर्न हर्षित ने लिखी है)