23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: राजधानी एक्सप्रेस से 773 KG विदेशी पोस्ता दाना जब्त, 11.59 लाख रुपए कीमत

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस और कस्टम विभाग ने जांच करते हुए राजधानी एक्सप्रेस से 10 बोरा विदेशी पोस्ता दाना जब्त किया है. जब्त पोस्ता दाना की कीमत 11.59 लाख रुपए बताई जा रही है. इससे पहले भी 5 लाख का पोस्ता दाना जब्त किया गया था. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस में 10 बोरा विदेशी पोस्ता दाना (पॉपी सीड) जब्त किया गया. जब्त पोस्ता दाना का वजन 773 किलो पाया गया है. आरपीएफ और कस्टम विभाग मुजफ्फरपुर के संयुक्त ऑपरेशन में पोस्ता दाना को जब्त किया गया है. शाम करीब 7.30 बजे के करीब डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या- 20503 राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या- दो पर लगी. इस दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच अभियान चलाया. जांच में भारी मात्रा में विदेशी पोस्ता दाना पाया गया. 

रिकॉर्ड के अनुसार, यह विदेशी पोस्ता दाना डिमापुर से नयी दिल्ली के लिए बुक किया गया था. जब्त पोस्ता दाना की अनुमानित कीमत 11.59 लाख रुपए बताई जा रही है.

पहले भी जब्त हुआ था 5.32 लाख का पोस्ता दाना

बीते 19 फरवरी से राजधानी एक्सप्रेस से ही आरपीएफ और कस्टम की संयुक्त टीम ने 5.32 लाख का विदेशी पोस्ता दाना जब्त किया था. जब्त पोस्ता दाना को डिमापुर से नयी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस में बुक किया गया था. वाणिज्य विभाग के सीएस सत्येंद्र कुमार की उपस्थिति में पार्सल को खोल कर चेक किया गया. इस दौरान पांच बोरी में 355 किलो विदेशी पोस्ता दाना (पॉपी सीड) जब्त किया गया था.

क्या भारत में बैन है पोस्ता दाना?

बता दें, भारत में पोस्ता दाना का सेवन अवैध नहीं है. इसे लोग खाद्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल भी करते हैं. पोस्ता दाना आमतौर पर भारतीय खानों में स्वाद और स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रयोग में लाया जाता है. हालांकि, पोस्ता दाना का उत्पादन और उसकी तस्करी से संबंधित अफीम की खेती और उसका अवैध उपयोग भारत में कानूनन प्रतिबंधित है. यदि पोस्ता दाना से अफीम का निष्कर्षण या अवैध नशीली दवाओं का उत्पादन होता है, तो वह अवैध माना जाता है. मगर, सामान्य तौर पर पोस्ता दाना का सेवन एक सामान्य खाद्य सामग्री के रूप में किया जा सकता है.

ALSO READ: Bihar: गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं मिली तो भड़का प्रेमी, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा टेलीकॉम ऑफिस

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel