Bihar Crime: बिहार के हाजीपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया. मृतक बीते 20 फरवरी से गायब बताया जा रहा था. मृतक के पिता की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की, तो घटना की सच्चाई सामने आई. गुरुवार को पुलिस ने कुएं से युवक का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपित पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है. मृतक हलवाई का काम करता था.
पत्नी का गांव के ही युवक से था अफेयर
जानकारी के अनुसार, नीतीश 20 फरवरी को सिहमा कल्याण गांव मे काम करने गया था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा. इस मामले में नीतीश के पिता ने भगवानपुर थाना की पुलिस से शिकायत की थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी नेहा के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला, जिससे गांव के ही मुन्ना सिंह के बेटे विशाल कुमार सिंह के साथ अफेयर होने की बात सामने आई. पुलिस ने मंगलवार को पहले विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस ने नेहा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की, तो उसने नीतीश की हत्या कर शव कुएं में फेंकने की बात स्वीकार कर ली.
गला रेतकर की हत्या
बताया गया कि इन लोगों ने 20 फरवरी को ही नीतीश की दाबिया से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को गांव के कुएं में फेंक दिया. पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के ही एक कुएं से शव बरामद कर लिया है. शव मिलने की सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग जुट गये. इसकी सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ लालगंज घटनास्थल पर जांच की और मामले की जानकारी ली.
प्लान बनाकर सास को पैसे देकर भेजा कुंभ
बताया जाता है कि नीतीश की हत्या काफी प्लानिंग के साथ की गयी थी. नेहा ने अपनी सास को पैसे देकर कुंभ स्नान के लिए भेज दिया था. मृतक के पिता हाजीपुर के एक होटल में हलवाई का काम करते हैं. घटना के दिन भी वे हाजीपुर में ही थे. घर पर कोई नहीं था. हत्या वाली रात गांव में मृतक नीतीश के घर के बगल में ही एक शादी समारोह था. इसी का फायदा उठाकर दोनों ने नीतीश की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को कुआं में फेंक दिया. नेहा ने तीन दिन पहले पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद कुछ जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या के प्रयास का नाटक भी किया था. उसे हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बुधवार की सुबह नर्सिंग होम से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे जब पूछताछ शुरू की, तो हत्या की घटना का खुलासा हुआ.
एसडीपीओ ने क्या कहा?
मामले को लेकर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने कहा कि भगवानपुर थाना के करहरी गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ALSO READ: Bihar Cabinet: फिल्म बना चुके विधायक अब नीतीश कैबिनेट में बने मंत्री, जानिए कौन हैं डॉ. सुनील कुमार?