Bihar Crime: बिहार के मधुबनी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या कर दी गई है. हैरानी वाली बात यह है कि युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया है. आंखें फोड़ दी गई हैं. यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरी घटना मधुबनी के हरलाखी थानाक्षेत्र के फुलहर गांव की है. मृतक की पहचान गांव के ही शनिचर मुखिया के बेटे धनवीर मुखिया के रूप में की गई है. घटनास्थल से पुलिस ने युवक के पैंट, बेल्ट और मोबाइल का बैक कवर बरामद किया है.
परिजनों ने बताई झगड़े की बात
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिय पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. वहीं, मृतक के परिजनों की मानें तो युवक नागालैंड में मजदूरी का काम करता था. होली मनाने के लिए अपने घर आया था. परिजनों ने इस बात की आशंका जताई है कि गांव में युवक का किसी से झगड़ा हुआ था. हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो. फिलहाल, पुलिस की टीम मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है. बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. मौके पर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.
बिहार से मर्डर की दूसरी खबर पढ़ें
पटना के एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. माना जा रहा है कि आज पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है.
अस्पताल में घुसकर मारी थी गोली
राजधानी पटना में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित धनुकी मोड़ के पास एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस की टीम दिनभर अस्पताल और आसपास लगे CCTV कैमरा फुटेज को खंगालने में जुटी रही. रविवार की सुबह अस्पताल संचालिका का अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया गया.
ALSO READ: इंजीनियरिंग छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी! मौत के दौरान कान में लगा था इयरफोन, पिता को हत्या का शक