23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: जहानाबाद में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने युवक को मारी गोली, PMCH पटना रेफर

Bihar Crime News: जहानाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर उसकी बाइक को लूट लिया. घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र की है.

जहानाबाद: परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिल्की धावा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार बाइक लूट ली. गोली से जख्मी युवक अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना अंतर्गत देवकुली का रहने वाला जयनंदन यादव का पुत्र किरानी कुमार बताया जाता है, जो अपने भाई राहुलजीत कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की शाम मामा के घर मिल्की धाबा पैसा लाने जा रहा था.

घायल को पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

घटना के बाद जानकारी मिलते ही डायल 112 नंबर की गाड़ी वहां पहुंची और परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां के समीप से घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर हालत को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि युवक के कमर में गोली लगी है.

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

घटना की जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति के भाई राहुलजीत कुमार ने बताया कि वह बाइक पर अपने भाई के साथ सवार होकर मिल्की धावा जा रहे थे. इसी क्रम में कसवां के समीप आर-15 बाइक पर सवार तीन अपराधी पीछे से आए और ओवरटेक करते हुए जबरन बाइक रुकवा दी. जब तक कुछ समझ पाते, अपराधियों ने उनके भाई को गोली मार दी. गोली लगते ही वह झाड़ी में गिर पड़े. साथ में रहे राहुलजीत ने भी अपराधियों को देख हल्ला करते हुए भागना शुरू कर दिया. इस क्रम में अपराधी उनकी बाइक को लूट कर फरार हो गए.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि जख्मी व्यक्ति अपने भाई के साथ मामा के यहां से पैसा लाने जा रहे थे, इसी क्रम में अपराधियों ने पीछा कर जानलेवा हमला किया. इधर घटना की जानकारी पाकर डायल 112 नंबर की गाड़ी पहुंची तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. पुलिस पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब वह पहुंचे तो घायल व्यक्ति कसवां स्कूल के समीप रोड पर गोली लगा पाया गया है, जिसे इलाज के लिए उठा कर लाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel