24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: शिवहर में पहले मां की हत्या, अब बच्चे को बेचने की फिराक में थे, जानें फिर क्या हुआ?

शिवहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परदेसिया गांव से एक महिला की हत्या और उसके 18 माह के बच्चे को दिल्ली में बेचने की फिराक में लगे अपराधियों के गिरफ़्तारी का मामला सामने आया है. अब तक गिरफ्तार तीन अपराधियों में राकेश कुमार, रईस अहमद, मुस्कान देवी शामिल हैं.

बिहार: शिवहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परदेसिया गांव से एक महिला की हत्या और उसके 18 माह के बच्चे को दिल्ली में बेचने की फिराक में लगे अपराधियों के गिरफ़्तारी का मामला सामने आया है. अब तक गिरफ्तार तीन अपराधियों में राकेश कुमार, रईस अहमद, मुस्कान देवी शामिल हैं. पुलिस ने नेहरू विहार नई दिल्ली से राकेश कुमार, चांद बाग नॉर्थ ईस्ट से रईस अहमद एवं कबीर बस्ती मल्कारगंज शास्त्री गली से मुस्कान देवी को गिरफ्तार किया है. इस अपराध में शामिल रामदयाल राम अभी भी फरार चल रहा है. राम दयाल राम इस मामले में गिरफ्तार मुस्कान देवी का पति है. उसके ऊपर सविता देवी के हत्या का आरोप है

Also Read: Bihar Breaking News Live: शिवहर में घर में लगी आग, हादसे में मां-बेटे की मौके पर मौत
चाकू से गोदकर मां को मारा, अब बच्चे को बेचने की थी तैयारी

दरअसल, 26 मार्च को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परदेसिया गांव के वार्ड नंबर 4 के बांसवाड़ी में प्रमोद राम की 30 वर्षीय पत्नी सविता देवी का शव मिला था. घटना के दौरान मृतिका के पति पंजाब में मजदूरी कर रहे थे. उक्त घटना को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर पुलिस जांच कर रही थी. जांच में सामने आया कि परदेसिया गांव के ही रामदयाल राम ने चाकू से गोदकर सविता देवी की हत्या कर शव को बांसवाड़ी में फेंक दिया था, तथा उसके 18 माह के बच्चे को दिल्ली में ही दो लाख रुपए में बेचने के फिराक में लगे थे. इस दौरान पुलिस ने नेहरू बिहार नई दिल्ली से राकेश कुमार, चांद बाग नॉर्थ ईस्ट से रईस अहमद एवं कबीर बस्ती मल्कारगंज शास्त्री गली से मुस्कान देवी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मृतका के 18 माह के बच्चे को भी बरामद किया है.

मामले में अब तक 5 गिरफ्तार

एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 26 मार्च को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परदेसिया गांव के वार्ड नंबर 4 के बांसवाड़ी में प्रमोद राम की 30 वर्षीय पत्नी सविता देवी का शव मिला था. पुलिस ने खोजबीन कर पता लगाया कि परदेसिया गांव के ही रामदयाल राम ने चाकू से गोदकर सविता देवी की हत्या की थी. उसने सविता देवी के शव को बांसवाड़ी में फेंक दिया था और उसके 18 माह के बच्चे को दिल्ली में ही दो लाख रुपए में बेचने के फिराक में लगे थे. पुलिस ने नेहरू विहार नई दिल्ली से राकेश कुमार, चांद बाग नॉर्थ ईस्ट से रईस अहमद एवं कबीर बस्ती मल्कारगंज शास्त्री गली से मुस्कान देवी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 18 माह के बच्चे को भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि मुस्कान देवी फरार चल रहे रामदयाल राम की पत्नी है. उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel