21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar election 2025: महागठबंधन के साथ हाथ मिला सकती है AIMIM, बस एक बड़ी शर्त पर फंसा पेंच! 

Bihar election 2025: बिहार में AIMIM, कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन की संभावना है. सूत्रों के अनुसार एआईएमआईएम सीमांचल की सभी सीटों पर दावेदारी कर रही है, जबकि आरजेडी पूरे बिहार में 8-10 सीटें देने पर विचार कर रही है.

Bihar election 2025: बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चर्चा है कि बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन कर सकती है. सूत्रों के अनुसार AIMIM और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. लेकिन, सीमांचल की सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है. AIMIM सीमांचल की सभी 24 विधानसभा सीटों पर दावेदारी ठोक रही है, जबकि महागठबंधन के प्रमुख दल आरजेडी और कांग्रेस इसे लेकर सहमति बनाने में जुटे हैं.

कम सीटों पर भी समझौता को तैयार

AIMIM के बिहार अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि हम महागठबंधन के साथ गठबंधन को तैयार हैं. हमारी विचारधारा बिहार को सशक्त बनाना है. हम महागठबंधन के साथ गठबंधन करने में रुचि रखते हैं और इसको लेकर बहुत सकारात्मक हैं. हमलोग कम सीटों पर भी समझौता करने को तैयार है, बशर्ते सीमांचल की प्रमुख सीटें मिलें.

समीकरण सेट करने में लगे अलग-अलग दल

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरण साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस संदर्भ में, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार में राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. बता दें, फिलहाल महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वामपंथी दल और विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2020 में AIMIM सीमांचल की 5 सीटों पर जीती थी चुनाव

ज्ञातो हो कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल में 5 सीटें (अमौर, कोचाधामन, जोकीहाट, बैसी, और बहादुरगंज) जीती थीं, जिससे उसने RJD के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाई. इस बार पार्टी 50 से अधिक सीटों पर लड़ने की योजना बना रही थी. लेकिन अब महागठबंधन के साथ गठबंधन की संभावना ने उसका रुख नरम कर दिया है. आरजेडी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव सीमांचल में AIMIM को 8-10 सीटें देने का मन बना रही है, लेकिन कांग्रेस और वाम दल अपनी सीटों में कटौती के पक्ष में नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2025: चिराग पासवान इस बार आरक्षित सीट से नहीं बल्कि…इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel