21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: बिहार में पीएम मोदी की जनसभा के लिए BJP के सोशल मीडिया कमांडो तैयार, इस तरह करेंगे पार्टी का प्रचार

Bihar Assembly Election 2020 Corona संकट के बीच होने वाले Bihar Chunav में PM Modi कम से कम नौ चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा को लेकर BJP 10,000 Social Media Commando तैनात करेगी. माना जाता है कि पीएम मोदी की चुनावी जनसभा में सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करते दिखेंगे. इसकी तस्दीक खुद सीएम नीतीश कुमार भी ‘निश्चय संवाद’ के दौरान कर चुके हैं.

Bihar Assembly Election 2020 कोरोना संकट के बीच होने वाले बिहार चुनाव में वर्चुअल रैली के बाद जनसभाओं का मौका है. संभावना है कि बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी कम से कम नौ चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा में सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करते दिखेंगे. इसकी तस्दीक खुद सीएम नीतीश कुमार भी ‘निश्चय संवाद’ के दौरान कर चुके हैं. पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी 10,000 सोशल मीडिया कमांडो तैनात करेगी.

सोशल मीडिया कमांडो की खासियत

बिहार चुनाव कोरोना संकट में कई गाइडलाइंस में हो रहे हैं. इसको देखकर बीजेपी ने 10,000 सोशल मीडिया कमांडो तैनात करने का फैसला लिया है. स्मार्टफोन से लैस सोशल मीडिया कमांडो को बूथ लेवल पर तैनात किया जाएगा. स्मार्ट फोन के जरिए सोशल मीडिया कमांडो मतदाताओं को पीएम मोदी का भाषण लाइव दिखाएंगे. पार्टी ने स्मार्टफोन वाले चार लाख कार्यकर्ताओं की पहचान भी कर ली है. अभी पीएम मोदी के सभा की तारीख फाइनल नहीं हुई है. इसके बावजूद बीजेपी की तैयारी तेज है.


डिजिटल मोड के लिए सभी पार्टी तैयार

कोरोना संकट में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने डिजिटल मोड के जरिए ज्यादा से ज्यादा चुनाव प्रचार करने की तैयारी की है. बिहार में बीजेपी 120 डिजिटल रथ उतारने जा रही है. इसके जरिए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. बड़ी बात यह है कि जेडीयू, राजद, कांग्रेस, लोजपा, हम समेत कई पार्टियों ने भी डिजिटल मीडियम पर खासा फोकस किया है. जबकि, बीजेपी की बिहार चुनाव में डिजिटल तैयारी कहीं ना कहीं सबसे आगे और सबसे अलग दिखती है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel