21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: पीएम मोदी के ‘मिशन बिहार’ पर सियासत तेज, चिराग ने किया स्वागत तो तेजस्वी ने पूछे सवाल

Bihar Assembly Election 2020: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने डेहरी की चुनावी रैली से ‘मिशन बिहार’ का आगाज कर दिया है. दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी के बिहार में चुनावी प्रचार पर सवाल किया है.

Bihar Election 2020, PM Modi Mission in Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी ने डेहरी की चुनावी रैली से ‘मिशन बिहार’ का आगाज कर दिया है. दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी के बिहार में चुनावी प्रचार पर सवाल किया है. पीएम का स्वागत करते हुए लोजपा नेता चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. दूसरी तरफ महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं. Bihar Election 2020 Live News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.


Chirag Paswan News: चिराग पासवान ने किया पीएम मोदी का स्वागत

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी के बिहार आगमन पर ट्वीट किया. ट्वीट करके पीएम मोदी का बिहार में स्वागत किया. दूसरी तरफ उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पीएम मोदी के बिहार आगमन के बाद सीएम नीतीश कुमार का इंतजार खत्म हो गया है. चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होने पर भी अपनी बातें रखी हैं.


Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव से लेकर सुरजेवाला का बयान

पीएम मोदी के बिहार आगमन पर महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके अपनी बातों को रखा. तेजस्वी ने लिखा ‘आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, रोजगार, कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों से जुड़े सवालों का जवाब क्या है.’ दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी राम राग छेड़ दिया. सुरजेवाला ने रामायण सर्किट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट पर केंद्र सरकार ने कुछ खास नहीं किया है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel