28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर की लीची को दुनिया में मिलेगी पहचान, इंडिया नहीं, किसानों की मदद से अब आत्मनिर्भर भारत बनेगा- जेपी नड्डा

मुजफ्फरपुर: आत्मनिर्भर भारत की अलख जगाने सरैया पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‍्डा ने कहा कि अब इंडिया नहीं, आत्म निर्भर भारत बनेगा, जिसमें किसानों की बड़ी भूमिका होगी. लीची उत्पादन में देश-दुनिया में धूम मचाने वाले यहां के किसानों की जिंदगी की तस्वीर अब जल्द बदलेगी. लीची को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही किसान उत्पाद संगठन का गठन होगा.

मुजफ्फरपुर: आत्मनिर्भर भारत की अलख जगाने सरैया पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‍्डा ने कहा कि अब इंडिया नहीं, आत्म निर्भर भारत बनेगा, जिसमें किसानों की बड़ी भूमिका होगी. लीची उत्पादन में देश-दुनिया में धूम मचाने वाले यहां के किसानों की जिंदगी की तस्वीर अब जल्द बदलेगी. लीची को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही किसान उत्पाद संगठन का गठन होगा.

हम चाहते हैं लीची की वजह से यहां की तस्वीर बदले

सरैया के मनिकपुर स्थित जगत सिंह उच्च विद्यालय में तिरहुत महिला कृषकों व लीची उत्पादक किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में नड्डा ने कहा कि यहां की लीची का दुनिया में अपना स्थान है. अगर हम चाहते हैं लीची की वजह से यहां की तस्वीर बदले, तो हमें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीक, ह्यूमन रिसोर्स और डिमांड को सप्लाई देना जरूरी है.

Also Read: Bihar Election 2020: चिराग ने जदयू से नाराजगी का किया खंडन, सीट शेयरिंग और नीतीश के नेतृत्व को लेकर कही यह बात…
आत्मनिर्भर भारत पैकेज में एक लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि इसके लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज में एक लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. इससे लीची उत्पादन, ब्रांडिंग और विपणन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इस राशि का उपयोग किसान उत्पादन संगठन के माध्यम से ही होगा, जो सरकारी नियंत्रण से बाहर होगा.

लीची को नंबर वन उत्पाद बनाने के लिए कही यह बात…

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लीची को नंबर वन उत्पाद बनाने के लिए आर्थिक, तकनीकी आधारभूत संरचना, ट्रेनिंग के साथ किसानों को डिमांड व सप्लाई चेन की सुविधा को हाइटेक करने की आवश्यकता है. गामा ट्रीटमेंट प्रोसेस से लीची को 32 दिनों तक तरोताजा रखने का काम चल रहा है, जिसका फायदा लीची किसानों को मिलेगा. इसके पहले नड्डा दरभंगा से हेलीकॉप्टर से यहां सरैया पहुंचे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel