22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election News 2020: बिहार में PM मोदी के बयान से जम्मू-कश्मीर में हलचल, महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात

Bihar Election News 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पीएम के बयान पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की प्रतिक्रिया आयी है.

Bihar Election News 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पीएम ने अपने चुनावी रैलियों में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली में जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जा देने वाली आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र के फैसले का भी जिक्र किया और कहा कि विपक्ष इस फैसले की आलोचना कर रहा है. पीएम के इस बयान पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की प्रतिक्रिया आयी है.

बिहार चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आर्टिकल 370 वाले बयान पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बिहार में वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने को कुछ नहीं है. वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया है. पीडीपी नेता नेता ने आगे कहा कि अब उन्होंने कहा कि वे मुफ्त में वैक्सीन देंगे। आज पीएम मोदी ने वोट के लिए आर्टिकल 370 की बात की। यह सरकार देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है.

बता दें कि पीएम ने आज बिहार के चुनावी रैली में कहा कि सबको आर्टिकल 370 हटाए जाने का इंतजार था लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो वो इस फैसले को पलट देंगे. पीएम ने भागलपुर में कहा कि तीन तलाक, आतंकी के खिलाफ कार्रवाई, राम मंदिर, कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात पर हमेशा विरोध करने वाले लोग बिहार को विकास नहीं बर्बाद करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel