23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: तेजस्वी ने अपने और नीतीश के बीच बताया दो पीढ़ियों का जनरेशन गैप, कहा- वे ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के दौर में ले जाना चाहता है

Bihar Election 2020, Nitish, Tejashwi generation gap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुक्रवार को एक सभा में बोले गये वाक्य कि ‘कुछ लोगों के लिए माहौल बनाया जा रहा है’ को अपने लिये कहे गये शब्द बताते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहारी लोगों खासकर युवाओं की आकांक्षाओं की बात कर रहा हूं. लोग मुझ पर भरोसा कर रहे हैं.

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुक्रवार को एक सभा में बोले गये वाक्य कि ‘कुछ लोगों के लिए माहौल बनाया जा रहा है’ को अपने लिये कहे गये शब्द बताते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहारी लोगों खासकर युवाओं की आकांक्षाओं की बात कर रहा हूं. लोग मुझ पर भरोसा कर रहे हैं.

इसमें मेरी गलती क्या है? लोगों को लग रहा है कि यह नौजवान उनके सपनों को पूरा कर सकता है. उन्होंने यह बातें पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. इस दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मेरे बीच दो पीढ़ियों का अंतर है. यह पीढ़ी अंतराल (जनरेशन गैप) की ही समस्या है कि सत्तर से अधिक उम्र पार कर चुके मुख्यमंत्री जनता को ब्लैक एंड व्हाइट टीवी दिखाना चाहते हैं और मैं उन्हें 24 इंच की रंगीन टीवी के साथ ‘ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ’ के दौर में ले जाना चाहता हूं. दरअसल मैं समय के साथ चल रहा हूं.

Also Read: Bihar Election 2020 : चुनावी व्यस्तता में भी CM नीतीश योग करना नहीं भूलते, जानें तेजस्वी समेत इन नेताओं का डेली लाइफस्टाइल

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम से पूछना चाहिए था कि पंद्रह साल के शासन बीतने के बाद ही राेजगार और उद्योग धंधों की बातें क्यों ध्यान में आ रही हैं. अभी तक वे क्या कर रहे थे? उन्होंने प्रधानमंत्री को ध्यान दिलाया कि अापने 2015 के चुनावों नीतीश के 35 घोटाले गिनाये थे.

अब साठ हो गये हैं. लिहाजा उन्हें सीएम से इस मामले में सवाल करने चाहिए थे. उन्हें राज्य की एनडीए सरकार से सवाल पूछना चाहिए कि नीति आयोग के विभिन्न सूचकांकों में बिहार पीछे क्यों है? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पिछले वित्तीय वर्ष में केंद्र ने राज्य को आयुष्मान योजना के लिए एक भी रुपया क्यों नहीं दिया? मीटिंग के दौरान राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, तनवीर हसन ,सुनील सिंह आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

तेजस्वी ने यह भी कहा

  • प्रधानमंत्री बताएं कि देश में सरकार बनाने के बाद अभी तक कितने लोगों को नौकरी दी?

  • भाजपा शासित राज्यों ने क्या किसी राज्य में पांच लाख लोगों को नौकरी दी है?

  • प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण के लिए क्या किया?

  • यूपीए के शासनकाल में केंद्र और राज्य के राज्यांश में क्रमश: 90 और 10 का अनुपात था. 50-50 क्यों कर दिया गया?

  • घोषणा की कि राज्य में उनकी सरकार बनते ही प्रदेश में बंद सभी चीनी,पेपर और जूट मिलें चालू करायी जायेंगी.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel