24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: शराबबंदी को लेकर चिराग पासवान का CM नीतीश पर वार, बिहार के युवाओं को तस्कर बनाने का लगाया आरोप

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. शनिवार सुबह चिराग पासवान ने बिहार में शराबबंद के मुद्दे पर सीएम नीतीश को निशाने पर लिया.

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. शनिवार सुबह चिराग पासवान ने बिहार में शराबबंद के मुद्दे पर सीएम नीतीश को निशाने पर लिया.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शराबबंदी (Liquor Ban in bihar) के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार की माताएं बहने अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती. बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है कि बिहारी रोज़गार (Jobs in bihar) के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है.

इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में लिखा- हर बिहारी के लिए जाति धर्म से उठ कर बिहार 1stबिहारी1st विज़न बनाया है इसमें सभी लोगों के बेहतरी के लिए योजनाए है जिससे बिहार को बचाया जा सकता है.आप विज़न को ज़रूर पढ़ें. बता दें कि चिराग ने शुक्रवार रात भी एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो दिवंगत नेता रामविलास पासवान को लेकर बनाया गया था. इसमें चिराग ने लिखा है-Miss you Papa

https://twitter.com/iChiragPaswan/status/1319683552443658241
पीएम मोदी के दौरे के लेकर भी साधा था नीतीश पर निशाना

चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा था कि पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे नीतीश कुमार का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. अमित शाह के भी कह देने के बाद कि एलजेपी बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं है. इस पर नीतीश कुमार को तसल्ली नहीं हुई.

अभी और प्रमाणपत्र चाहिए. पीएम मोदी का स्वागत है. लेकिन जब पीएम मोदी की बिहार में सभा हुई तो पीएम मोदी ने चिराग पासवान के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. सिर्फ रामविसास पासवान को श्रद्धांजलि और पुराना दोस्त बताया. जिसके बाद चिराग ने उनको धन्यवाद दिया.

Also Read: Bihar Election 2020, Live Update: RJD ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी और किसानों का कर्ज होगा माफ

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel