22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: बिहार में मोदी-योगी की जोड़ी फेल, बोले तेजप्रताप- बेरोजगारी की नहीं ‘पकौड़े तलने की बात’ से युवा नाराज

Bihar Assembly Election 2020: Tejpratap Yadav Latest Update: बिहार चुनाव (Bihar Chuanv) में हसनपुर से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) प्रचार में जुटे हैं. तेजप्रताप यादव की मानें तो बिहार में पीएम मोदी से लेकर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी फेल हैं.

Bihar Election 2020, Tejpratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव प्रचार में जुटे हैं. तेजप्रताप यादव की मानें तो बिहार में पीएम मोदी से लेकर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी फेल हैं. द क्विंट को दिए गए इंटरव्यू में तेजप्रताप यादव ने अपनी बातों को रखा. तेजप्रताप कहने से नहीं चूके कि उन्होंने महुआ की सीट नहीं छोड़ी है. महुआ के विकास के बाद हसनपुर की महान जनता के लिए विकास का कार्य करेंगे. बिहार इलेक्शन 2020 लाइव न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

हमसे जो टकराएगा चूर हो जाएगा- तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव ने जिक्र किया इस बार का चुनाव बेरोजगारी के मुद्दे पर भी लड़ा जा रहा है. बेरोजगारी दूर करने के लिए नीतीश सरकार ने कुछ नहीं किया है. युवाओं में आक्रोश है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी नौकरी की नहीं पकौड़े तलने की बात करते हैं. उन्होंने कहा उनसे जो टकराएगा चूर हो जाएगा. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने देश और बिहार की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. उन्होंने साफ किया जिन्होंने जनता को धोखा दिया है उनके साथ दोबारा गठबंधन नहीं किया जाएगा.

लालू प्रसाद यादव मेरे गुरु, पिता और भगवान

तेजप्रताप ने खुद के कम पढ़े-लिखे के सवाल पर विपक्षियों को भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ते तो पायलट होते. सवाल पूछा कि क्या वो बिना पढ़े-लिखे ही अंग्रेजी बोलते हैं? जबकि, लालू प्रसाद यादव को लेकर भी तेजप्रताप ने अपनी बातें रखी. उन्होंने बताया कि लालू यादव उनके गुरु हैं, पिता हैं, भगवान हैं. उनकी कमी खल रही है. हालांकि, उनके साथ बिहार की जनता है. हसनपुर से मैदान में उतरे तेजप्रताप यादव की मानें तो वो यहां से जीतकर इलाके के विकास का काम करेंगे.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel