26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: लंदन गर्ल पुष्पम प्रिया की अपील, बिहार के सुंदर भविष्य के लिए सभी ‘मतदान करें, तरक्की को चुनें’

Bihar Election 2020, Pushpam Priya Choudhary Lates News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 78 सीटों पर जारी है. इसी बीच सभी राजनीतिक पार्टियां मतदान की अपील कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीसरे चरण के मतदान के लिए ट्वीट करके वोटिंग के नए रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. दूसरी तरफ प्लूरल्स पार्टी (Plurals Party) की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) ने भी ट्वीट करके मतदाताओं से वोटिंग की अपील की.

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 78 सीटों पर जारी है. इसी बीच सभी राजनीतिक पार्टियां मतदान की अपील कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के मतदान के लिए ट्वीट करके वोटिंग के नए रिकॉर्ड बनाने की बात कही है. दूसरी तरफ प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का जिक्र किया है.

Also Read: Bihar Election 2020: तीसरे चरण के सियासी रण में कई दिग्गज, कुछ को वापसी की उम्मीद तो कई पलटवार को तैयार
पुष्पम प्रिया चौधरी की खास अपील

अंतिम फेज की वोटिंग के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट किया बिस्फी के नौजवान- लड़कियां, लड़के, बड़े-बुजुर्ग, प्यारी महिलाएं, सब आज मतदान करें, अपने सुंदर भविष्य के लिए. पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर और बिस्फी से उम्मीदवार हैं. उन्होंने खुद को पार्टी का सीएम कैंडिडेट भी घोषित किया है.


Also Read: Bihar Election 2020: अंतिम चरण में 78 सीटों पर मतदान, वोटिंग के बाद EXIT POLL पर मचेगा घमासान, कितना सही हार-जीत का अनुमान?
तीसरे चरण में 78 सीटों पर घमासान

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चरण में एक हजार से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं. जबकि, नीतीश सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है. तीन चरणों में होने वाले बिहार चुनाव का रिजल्ट 10 नवंबर को निकलेगा. पहले चरण में 71 और दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग हुई थी. कोरोना संकट में होने वाले चुनाव के लिए आयोग ने खास इंतजाम किए हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel