24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Government Formation Updates: चिराग का नीतीश पर तंज, कहा- उम्मीद है, आप एनडीए के सीएम बने रहेंगे

Bihar New Government Formation News लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर सोमवार को बधाई देते हुए तंज किया कि आशा करता हूं, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप राजग के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई. आशा करता हूं सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.''

Bihar New Government Formation News लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर सोमवार को बधाई देते हुए तंज किया कि आशा करता हूं, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप राजग के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई. आशा करता हूं सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.”

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि चार लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूं ताकि उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें, उसे पूरा कर दें. लोजपा नेता ने कहा, ‘‘एक बार पुनः आपको मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई.”

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. आशा है कि आप सभी बिहार को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे. गौरतलब है कि बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा, राजग (NDA) से अलग हो गयी थी और अकेले चुनाव लड़ा था. लोजपा ने जदयू (JDU) और नीतीश कुमार का विरोध किया था. हालांकि, भाजपा (BJP) के प्रति उसका रूख नरम रहा था.

वहीं, नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जदयू कोटे से पांच मंत्रियों और भाजपा कोटे से सात मंत्रियों ने शपथ ली. ‘हम’ पार्टी से संतोष कुमार सुमन और वीआईपी (VIP) पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

Also Read: Nitish Kumar Oath Ceremony : प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को बताया भाजपा ‘मनोनीत’ मुख्यमंत्री
Also Read: लगातार चौथी बार बिहार के सीएम पद की कमान संभालने जा रहे नीतीश असंभव को संभव बनाने की कला में हैं माहिर

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel