Bihar Expressway: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को एक और ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है. दरअसल, राजधानी पटना से भोजपुर होते हुए सासाराम तक ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. केंद्रीय वित्त कमेटी की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. मंजूरी मिलते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के पहले ही निर्माण के लिए राशि जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. संभावना है कि मार्च महीने में कमेटी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी दे देगी. इस फोरलेन को 3900 करोड़ की लागत से तैयार किया जाना है. यह ग्रीनफील्ड फोरलेन 120 किलोमीटर लंबा होगा. इससे 5 जिले के लोगों को काफी फायदा होने वाला है.
बता दें, इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 27 सितंबर को पीएम गति शक्ति योजना के तहत केंद्र सरकार से स्वीकृति मिली थी. एनएचएआई ने निविदा जारी कर दी है. निर्माण कार्य को लेकर 6 मार्च तक ठेकेदार आवेदन कर सकते हैं.
पटना से सासाराम जाने में होगी सुविधा
पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए के निर्माण के लिए सोन नदी पर फोरलेन पुल का निर्माण होगा. यह सड़क आरा शहर के बाहर से होकर गुजरेगी. इस ग्रीनफील्ड फोरलेन के तैयार होने से भोजपुर के दक्षिण हिस्से की तरफ से राजधानी पटना जाने के लिए वाहन बिना आरा शहर से गुजरे ही पटना की तरफ आ सकेंगी. वहीं, सासाराम से पटना तक आने में समय की भी बचत होगी.
पांच जिलों को होगी सुविधा
इस फोरलेन के निर्माण से पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास और सासाराम की सड़क जुड़ जाएगी. वहीं विशेष कर नौबतपुर, अरवल, सहार, पीरो, हसन बाजार, संझौली और नोखा के लोगों को इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का लाभ होगा. पटना से भोजपुर, अरवल, रोहतास, सासाराम होते हुए वाराणसी जाने में भी सुविधा होगी.
120 किलोमीटर लंबा होगा पटना-आरा-सासाराम फोरलेन
इस हाईवे में एक महत्वपूर्ण हिस्सा आरा शहर के लिए रिंग रोड का भी होगा, जिससे शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सकेगा. इसके अलावा, सोन नदी पर नया पुल बनेगा, जो कोइलवर पुल से लगभग 10 किलोमीटर दूर होगा. इस परियोजना का निर्माण दो हिस्सों में होगा, पहला भाग पटना से आरा तक 46 किमी और दूसरा भाग आरा से सासाराम तक 74 किमी लंबा होगा.
ALSO READ: Bihar Cabinet: फिल्म बना चुके विधायक अब नीतीश कैबिनेट में बने मंत्री, जानिए कौन हैं डॉ. सुनील कुमार?