22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस शहर को मिली नई रेल लाइन परियोजना की सौगात, PM मोदी ने किया शिलान्यास 

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को नयी बाइपास रेल लाइन का तोहफा दिया है.

पूर्व मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल के अंतर्गत व्यस्ततम रेल मार्गों में एक गया-गढ़वा (वाया सोन नगर) रेलखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी बाइपास रेल लाइन का तोहफा दिया है. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास बुधवार को दरभंगा में एम्स के निर्माण सहित 1200 करोड़ से अधिक की योजनाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस बाइपास रेल लाइन के बनने से रेल यातायात और भी सुगम हो जायेगा और लोगों को गढ़वा से गया आने-जाने में आसानी होगी.  

10 किमी लंबी बाइपास रेल लाइन पर खर्च होंगे 224 करोड़

जानकारी के अनुसार 10 किलोमीटर लंबी इस नयी बाइपास रेल लाइन का निर्माण चिरैला-पौथू और बगहा-बिशुनपुर तक किया जायेगा और इसके निर्माण पर 224 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. नयी बाइपास रेल लाइन के निर्माण से इस रेलखंड पर न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि रेल ट्रैफिक भी सुगम हो सकेगा. साथ ही गया और गढ़वा के बीच की दूरी भी कम होगी.

Untitled Design 16
बिहार के इस शहर को मिली नई रेल लाइन परियोजना की सौगात, pm मोदी ने किया शिलान्यास  3

गढ़वा जाने के लिए नहीं आना पड़ेगा सोननगर स्टेशन

 इस नयी बाइपास रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद गया से गढ़वा जाने के लिए सोननगर स्टेशन नहीं आना पड़ेगा. बल्कि ट्रेन चिरैला-पौथू से बाइपास के माध्यम से गढ़वा की ओर रवाना हो जायेगी. इससे दूरी और समय दोनों की बचत होगी. साथ ही परियोजना के पूरा होने से सोननगर के भीड़भाड़ वाले यार्ड में शंटिंग और इंजन रिवर्सल से समय की बचत होगी व बीआरबीसीएल और एनएसटीपीएस बिजली संयंत्र को कोयले के रेक की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सकेगी. 

तेजी से पूरा होगा रेल लाइन का काम

इस बाइपास के निर्माण से ग्रैंड कॉर्ड रेल लाइन पर चतरा-गया, बानादाग-कोडरमा और अन्य मार्ग से कोयले के रैक की आवाजाही सीधे ग्रैंड कॉर्ड रेल लाइन से बरवाडीह सेक्शन में हो पायेगी. यह परियोजना समय की बचत के साथ ही निर्बाध गति से संरक्षित, सुरक्षित ट्रेनों के संचालन में भी सहायक होगी. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद नयी बाइपास रेल लाइन के निर्माण का काम तेजी से शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलेगा एक और इंटरनेशल एयरपोर्ट का तोहफा, जानें किन जिले के लोगों को होगा फायदा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel