26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सरकारी कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता कितना बढ़ा? जानिए किस शहर में कितना मिलेगा..

बिहार के सरकारी कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता अब बढ़ा दिया गया है. नीतीश कैबिनेट में इसपर मुहर लगा है.

बिहार के सभी सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार की ओर से बड़ा सौगात मिला है. बिहार सरकार के कर्मियों के मकान किराया भत्ता मे चार फीसदी तक वृद्धि करने पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. नये मकान किराया भत्ता के अनुसार पटना शहर में रहनेवाले कर्मियों को मूल वेतन का 20 प्रतिशत जबकि अन्य शहरों में रहनेवाले कर्मियों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलेगा.

पटना में रहने वाले कर्मियों को 20 प्रतिशत…

अवर्गीकृत शहरों के कर्मियों को अब 7.5 प्रतिशत तो ग्रामीण क्षेत्र के कर्मियों को पांच प्रतिशत की दर से मकान किराया भत्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुकवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही 25 प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट ने राजधानी पटना में रहनेवाले कर्मियों का मकान किराया भत्ता 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की स्वीकृति दी है.

ALSO READ: बिहार में बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता, हाउस अलाउंस में भी हुई बढ़ोतरी, कैबिनेट ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

अन्य शहरों के बारे में जानिए..

पटना के अलावा अन्य शहर जैसे अररिया, आरा, औरंगाबाद, बगहा, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, बिहारशरीफ, बक्सर, छपरा, दरभंगा, डिहरी, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जमालपुर, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मोकामा, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सासाराम, सीतामढ़ी, सीवान और सुपौल में रहनेवाले कर्मियो को 8 प्रतिशत की जगह मूल वेतन का 10 प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलेगा. अवर्गीकृत शहर में रहनेवाले कर्मियों को 6 प्रतिशत की जगह पर 7.5 प्रतिशत जबकि ग्रामीण क्षेत्र मे रहनेवाले कर्मियों को चार प्रतिशत की जगह पर पांच प्रतिशत मकान किराया भत्ता मिलेगा.

नीतीश कैबिनेट में 25 एजेंडों पर लगी मुहर

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को पहली बार बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. सात निश्चय के तहत राज्य में एएनएम और जीएनएम स्कूलों में 247 पदों की स्वीकृति भी नीतीश सरकार ने दी है. जबकि भू सर्वेक्षण कर्मियों को अवधि विस्तार भी मिला है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel