24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC से चयनित 35,000 प्रधान शिक्षक होंगे नियुक्त, बिहार के स्कूलों को मिलेगी नई दिशा

BPSC: बिहार के 35,000 से अधिक प्राथमिक स्कूलों को जल्द नियमित प्रधान शिक्षक मिलेंगे. शिक्षा विभाग ने सभी आपत्तियों का निपटारा कर जिला आवंटन कर दिया है. अब स्कूल आवंटन की प्रक्रिया ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. तैनाती प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

BPSC Recruitment: बिहार के प्राथमिक शिक्षा तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य के 35 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों को जल्द ही नियमित प्रधान शिक्षक मिलने जा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने जिला आवंटन को लेकर दर्ज आपत्तियों का निपटारा कर लिया है, जिससे अब स्कूल आवंटन की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है.

बीपीएससी से हुआ था चयन, कोर्ट केस बना था अड़चन

नवंबर 2024 में बीपीएससी द्वारा ली गई परीक्षा के माध्यम से कुल 36,947 प्रधान शिक्षकों का चयन किया गया था. लेकिन चयन के बाद जिला आवंटन को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके चलते 1 जुलाई को किया गया जिला आवंटन रद्द कर दिया गया था.

नई मेरिट और चॉइस के आधार पर फिर से आवंटन

शिक्षा विभाग ने अब नई मेरिट लिस्ट और अभ्यर्थियों की पसंद (चॉइस) के आधार पर पुनः सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिला आवंटन कर दिया है. यह जानकारी न्यायालय को भी सौंप दी गई है. इससे अब स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं है.

ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से मिलेगा स्कूल आवंटन

प्रधान शिक्षकों को उनके स्कूल ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे. अभ्यर्थियों से पहले ही तीन जिलों की प्राथमिकता मांगी गई थी, और उसी डेटा के आधार पर स्कूल का निर्धारण होगा. पोर्टल पर ही स्कूल में योगदान (Joining) की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी.

अब खत्म होगा प्रभारी शिक्षक का दौर

इस समय राज्य के अधिकतर प्राथमिक विद्यालयों में प्रभारी शिक्षकों के भरोसे काम चल रहा है. नियमित प्रधान शिक्षकों की तैनाती से न केवल स्कूलों में अनुशासन आएगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद है.

Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer

Also Read: BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel