22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिलने वाली है वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट के लोगों को होगा फायदा

बिहार: समस्तीपुर मंडल के मंडल डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन रक्सौल से वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाने की योजना है. इसके साथ ही सहरसा में भी अत्याधुनिक वाशिंग पिट बनाने की तैयारी चल रही.

बिहार, मुजफ्फरपुर, प्रेमांशु शेखर: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन रक्सौल से वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलाने की योजना है. जिसको लेकर रेलवे की ओर से कवायद तेज हो हो गयी है. समस्तीपुर मंडल के मंडल डीआरएम विनय श्रीवास्तव द्वारा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के माध्यम से पूर्व में रेलवे बोर्ड के साथ रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था. अब इस प्रस्ताव को लेकर स्वीकृति मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. इस मामले में रक्सौल में वंदे भारत व अमृत भारत अत्याधुनिक ट्रेनों के सुचारु संचालन और रखरखाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, रेलवे ने ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचइ) में संशोधन के कार्य के लिए करीब 65 लाख का टेंडर जारी किया है.

सहरसा में बनेगा वाशिंग पिट 

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह टेंडर रक्सौल में ट्रेनों के रखरखाव शेड और पिट लाइनों के पास बिजली ओवरहेड लाइनों में आवश्यक बदलाव और अपग्रेड के लिए है. वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें उच्च गति पर चलती हैं, और इन्हें विशेष बिजली आपूर्ति तथा रखरखाव सुविधाओं की आवश्यकता होती है. ओएचइ में संशोधन से ये ट्रेनें रक्सौल में सुरक्षित और प्रभावी ढंग से सर्विस की जा सकेगी. इसके साथ सहरसा में भी अत्याधुनिक वाशिंग पिट बनाने की तैयारी चल रही. टेंडर को लेकर रेलवे के आधिकारिक बेवसाइट पर पूरी जानकारी शेयर की गयी है. 

रक्सौल स्टेशन रख-रखाव हब के के रूप में होगा विकसित

यह पहल रक्सौल रेलवे स्टेशन को एक महत्वपूर्ण रखरखाव हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.टेंडर से बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा, जो इन प्रीमियम ट्रेनों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इन सुविधाओं के विकसित होने से रक्सौल से खुलने वाली या गुजरने वाली वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की विश्वसनीयता और उपलब्धता में सुधार होगा. वहीं क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर में भी अपग्रेड करने की योजना

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी इन आधुनिक ट्रेनों की सुविधाओं के लिए ओएचइ संशोधन का टेंडर पहले ही जारी हो चुका है. ऐसे में भविष्य में भारतीय रेलवे उत्तर बिहार में हाइ-स्पीड और सेमी-हाइ-स्पीड ट्रेनों के संचालन के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. गति शक्ति योजना के तहत बने दूसरे वाशिंग पिट को मुख्य रूप से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: गया जंक्शन पर जल्द खुलेगा आठ नंबर प्लेटफॉर्म, बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel