26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: होली से पहले 185 कार्टन विदेशी शराब धराया, मौके से तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खीरा लदे पिक अप वैन से 185 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. हालांकि, बिहार पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. तस्कर गिरफ्तार भी होते हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने सकरा थाना चौक पर घेराबंदी कर खीरा लदे पिक अप वैन से 185 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. वहीं मौके से तस्कर अजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से थाने पर पूछताछ कर रही है. तस्कर वैशाली जिले के मंडई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. 

पिकअप में छुपाकर ले जा रहे थे शराब

मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिक अप वैन पर खीरा की आर में भारी मात्रा में शराब छुपाकर लायी जा रही है. इसे होली में खपाने की सूचना थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों ओर से चौक की घेराबंदी कर शराब लदी उक्त पिक अप वैन को पकड़ लिया. तलाशी लेने के दौरान शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले में पिक अप वैन चालक सहित आधा दर्जन तस्करों पर केस दर्ज किया जायेगा. गिरफ्तार चालक को जेल भेजा जायेगा.

शराब तस्करी से जुड़ी दूसरी खबर भी पढ़ें

दूसरी तरफ प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के बनिया, उफरौल मुसहर टोला व बखरा पासवान टोला में छापेमारी कर सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित कच्ची शराब और सामग्री को नष्ट कर दिया. पुलिस ने लगभग 30 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया. पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गये, जिस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. 

धंधेबाजों पर नकेल कस रही पुलिस

मामले में प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में हजारों लीटर अर्धनिर्मित कच्ची शराब को नष्ट किया गया. वहीं, लगभग 100 लीटर कच्ची शराब और 30 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. पुलिस सभी धंधेबाजों को चिह्नत कर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है.

ALSO READ: Bihar Budget Session: थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर आज सदन में होगी चर्चा, हंगामा कर सकता है विपक्ष

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel