22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब घरों में इन्वर्टर लगाने से मिलेगी मुक्ति: बैटरी स्टोरेज सिस्टम से पावर कट होते ही 4 घंटे मिलेगी बिजली

Bihar News: बिजली कटने पर जिस तरह घर के बैटरी वाले इन्वर्टर काम करते हैं. ठीक उसी तरह की तकनीक पावरफुल बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली से बिहार के 15 सब ग्रिड स्टेशन मजबूत होंगे.

Bihar News: बिजली कटने पर जिस तरह घर के बैटरी वाले इन्वर्टर काम करते हैं. ठीक उसी तरह की तकनीक से पावरफुल बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली से बिहार के 15 सब ग्रिड स्टेशन मजबूत होंगे. इस सिस्टम से ग्रिड में बिजली का संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी. जरूरत पड़ने पर चार घंटे तक आपूर्ति को भी संभाला जा सकेगा

15 शहरों में लगेगा ये बैटरी सिस्टम

प्राप्त जानकारी के अनुसार 125 मेगावाट क्षमता के ये बैटरी सिस्टम 15 शहरों के सब ग्रिड स्टेशन में लगाए जाएंगे. इससे आपूर्ति बाधित होने पर कुछ समय तक सप्लाई बरकरार रख सकते हैं. 125 मेगावाट क्षमता के इस सिस्टम में चार घंटे तक की भंडारण क्षमता के हिसाब से लगभग 500 मेगावाट का बफर पावर स्टोर होगा.

योजना की राशि स्वीकृत

बता दें कि केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बिहार में 500 मेगावाट घंटे की क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली परियोजना को मंजूरी दी है. योजना के तहत वायबिलिटी गैप फंडिंग योजना के अंतर्गत यह परियोजना संचालित होगी. केंद्र ने प्रति मेगावाट घंटा 27 लाख रुपए अथवा कुल लागत पूंजी का 30 फीसदी (जो कम हो) के हिसाब से कुल 135 करोड़ की बीजीएफ राशि इस परियोजना के लिए स्वीकृत की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भीषण गर्मी में बढ़ी बिजली डिमांड

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परियोजना के अंतर्गत 125 मेगावाट की बैटरियां स्थापित की जाएंगी, जिनकी चार घंटे की भंडारण क्षमता होगी. इससे कुल ऊर्जा भंडारण क्षमता 500 मेगावाट आवर सुनिश्चित होगी. परियोजना को बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की ओर से पूरा किया जाएगा. प्रत्येक सब ग्रिड स्टेशन में 5 से 20 मेगावाट क्षमता तक की बैट्री स्थापित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे 19 सीटर विमान, सफर शुरू होने का रास्ता साफ

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel