22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: तालाब किनारे प्रेमी जोड़े का मिला शव, सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से पुलिस कर रही जांच

Bihar News: गया में तालाब किनारे एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ है. जोड़ा दो दिनों से लापता बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Bihar News: गया में तालाब किनारे एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है. दोनों की आखें डैमेज हैं. बताया जा रहा है कि दोनों दो दिन से लापता थे. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतकों की पहचान नीतीश कुमार और रुपा कुमारी के रूप में की गई है. गांव वालों के अनुसार, दोनों के बीच 2 साल से अफेयर था. ये जानकारी भी सामने आ रही है कि उनकी आंखें फोड़ी गई हैं. गांव वालों ने शव पुलिस को देने से मना कर दिया था. काफी समझाने के बाद गांव वालों ने शव पुलिस को दिया. स्थिति को देखते हुए एसएसपी आशीष भारती ने एसपी सिटी प्रेरणा और बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. मामले की जांच FSL और तकनीकी टीम कर रही है. पूरी घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव की है.

गांव में पुलिस बल की तैनाती

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा है. ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, मिलेगा पेंशन, बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ

सिटी एसपी का बयान

मामले को लेकर एसपी सिटी प्रेरणा कुमार ने बताया कि घटना की जांच हर एंगल से की जा रही है. मामले की जांच को मर्डर और आत्महत्या दोनों एंगल से देखा जा रहा है. ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया है कि जांच में किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel