22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: होली से ठीक पहले फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी, मिठाई कारोबारियों में मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में होली से पहले फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जिले की कई मिठाई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान कई फूड सैंपल भी इकट्ठा किए. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: होली का त्योहार नजदीक आते ही चंद मुनाफे के लिए मिठाई दुकानदार मिलावट शुरू कर देते हैं. इस पर नकेल कसने को लेकर फूड सेफ्टी विभाग बीते दो दिनों से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में छापेमारी कर रहा है. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के कलगबाग चौक स्थित कई बड़े मिठाई दुकान और रेस्तरां में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकानों से दो दर्जन से अधिक फूड सैंपल इकट्ठा किए. खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी और वनस्पति से निर्मित अलग-अलग प्रकार की मिठाइयों का नमूना इकट्ठा किया. 

जांच में फेल होने पर कार्रवाई

इस कार्रवाई को लेकर फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि फूड सेफ्टी अधिकारियों के द्वारा निरंतर जांच की जाती है, लेकिन इस समय त्योहार के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनकी जांच पटना स्थित अत्याधुनिक लैब में की जा रही है. अगर कोई सैंपल जांच में फेल पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. खाद्य विभाग के निर्देशों पर होली त्यौहार के मद्देनजर मिठाई की दुकान दूध की डेयरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

होली को लेकर निकला फ्लैग मार्च 

रंगों का त्योहार होली को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट मोड में है. इन दिनों एक तरफ जहां रमजान का पाक महीना चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ होली पर्व की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के अलग अलग जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. नगर डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में शहर के कई थानेदार और दर्जनों पुलिस जवान 112 की टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों से अपील की गई कि होली पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें.

ALSO READ: Bihar Land Survey: गुड न्यूज! बढ़ सकती है डिक्लेरेशन और वंशावली अपलोड करने की तारीख, रैयतों को मिलेगी बड़ी राहत

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel