22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गुड न्यूज! सैनिकों के अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएम ने दी सौगात

Bihar News: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया और देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया.

Bihar News: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर शनिवार को सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से 01 अणे मार्ग में मुलाकात की और उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया और देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि उनकी कुर्बानियों अमर है। वे अपने जान की बाजी लगा कर देश पर आए संकटों का मुकाबला बहादुरी के साथ करते हैं. इन बहादुर सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये उन्होंने राज्यवासियों से बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान करने की अपील भी की. उन्होंने आगे कहा कि आपका यह अंशदान बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता होगी.

सीएम नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद

सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने सरकार की तरफ से बिहार के सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को दी जानेवाली सम्मान राशि एवं दी जानेवाली अनुग्रह अनुदान राशि में की गयी बढ़ोत्तरी के लिये सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बिहार निवासी सैनिकों/पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. 

अनुग्रह अनुदान राशि लगभग दोगुनी

बता दें, अनुग्रह अनुदान की राशि 11 लाख रुपए से बढ़ाकर 21 लाख रुपए कर दिया गया है. सशस्त्र सेना की सेवा से रिटायर दिव्यांग सैनिकों के लिए अनुग्रह अनुदान की राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है. साथ ही बिहार निवासी शौर्य पुरस्कार विजेताओं को दी जाने वाली सम्मान राशि में भी बढ़ोत्तरी की गई है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

ALSO READ: Bihar Board: छात्रों का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड ने जारी की डेटशीट, इस दिन से होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel