22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पुलिस वालों का ही कट गया चालान, यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा

Bihar News: कटिहार में यातायात पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. आज ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने खाकी वर्दी वाले का ही चालान काट दिया.

Bihar News: सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस इन दिनों सावधान दिख रही है. पुलिस की तरफ से लगतार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज कटिहार के सड़कों पर वर्दी वाले ही वर्दीवालों का चालान काटते दिखे. इस दौरान सड़क पर सुरक्षा नियमों को साइड में रखकर चलने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कसा. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी नियमों का उल्लंघन करते दिखे. इसके बाद यातायात पुलिसकर्मियों ने उनको भी नहीं बख्सा और उनका भी चलान काटा.

पुलिस वालों का भी कटा चालान 

दरअसल, कटिहार एसपी के निर्देश पर जिले  की ट्राफिक पुलिस इन दोनों विशेष जांच अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत वाहन चालकों का ट्राफिक नियम नहीं मानने की स्थिति में फाईन किया जा रहा है. डीएसपी खुद सड़क पर उतर कर डिजिटल तरीके से फाईन करने के इस विशेष अभियान में सहायता कर रहे हैं. 

नवंबर महीने में वसूला 23 लाख जुर्माना 

इधर हाजीपुर में विभिन्न स्थानों पर बने चेकपोस्ट के साथ अन्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से यातायात थाना की पुलिस वाहन जांच के दौरान हर महीने चालान के माध्यम से भारी भरकम जुर्माना वसूल रही है. इसके बावजूद वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस शहर के रामाशीष चौक, पुरानी गंडक पुल के पास, पासवान चौक एवं गांधी चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने वालों का चालान काटने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर जानकारी भी देती है. इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस ने नवंबर महीने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 1412 वाहन चालकों से 23 लाख 70 हजार रुपये जुर्माना की वसूल की है.

ALSO READ: Potato-Onion Price Hike: एक बार फिर रुला सकते हैं आलू-प्याज के दाम, बंगाल सरकार ने सप्लाई पर लगाई रोक

ALSO READ: Land Survey News: बहुत बड़ी टेंशन हुई दूर! भूमि सर्वेक्षण में यह तरकीब दिलाएगी जमीन मालिकों को बड़ी राहत

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel