Bihar Police: रेंज के भागलपुर, नवगछिया और बांका में तैनात वर्ष 2018 बैच के 90 दारोगा का ट्रांसफर रेंज में कर दिया गया है. इस कड़ी में भागलपुर जिला मुख्यालय में 45, बांका में तैनात 45 दारोगा का तबादला दूसरे जिला मुख्यालय हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 बैच के अवर निरीक्षकों के तबादले को मुहर लगाने बैठी बोर्ड में नवगछिया पुलिस जिले से एक भी अवर निरीक्षक का नाम शामिल नहीं था. ठीक इसी तरह चालक सिपाही का रेंज तबादले पर मुहर लगाते हुए बोर्ड ने भागलपुर के 38 चालक सिपाहियों को भागलपुर से नवगछिया और बांका ट्रांसफर किया है.
भागलपुर भेजे गए बांका के 15 चालक सिपाही
इसके साथ ही बांका के 15 चालक सिपाहियों का स्थानांतरण भागलपुर किया गया है, जबकि 23 चालक सिपाही को नवगछिया से भागलपुर हस्तांतरित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए रेंज आइजी ने कहा कि बोर्ड की बैठक में अवर निरीक्षकों के अलावा चालक सिपाहियों के तबादले पर भी विचार-विमर्श किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रांसफर के बाद बदल जाएंगे कई थानेदार
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 बैच के अवर निरीक्षकों के तबादले पर रेंज आइजी की अध्यक्षता वाली बोर्ड की मुहर लगते ही अब कई थानेदार बदल जाएंगे. विश्वविद्यालय थाने की थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, अकबर नगर थानाध्यक्ष रोहित रितेश, एकचारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, एससीएसटी थाने के थानाध्यक्ष दया शंकर गौड़, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार आदि अब बांका जिला मुख्यालय में योगदान देंगे. आईजी विवेक कुमार के अनुसार नवगछिया पुलिस जिले से वर्ष 2018 बैच के अवर निरीक्षकों की तरफ से एक भी नाॉमिनेशन नहीं मिला था. जबकि नवगछिया एसपी को नॉमिनेशन के लिए एक सप्ताह का समय मिला है.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर-रांची के बीच होगा दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रोनों का संचालन, देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा