26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: मनोज झा ने कहा- ट्रंप ने तिजारत की धौंस दिखा दी

Bihar Politics: बिहार के आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री बोल रहे थे तो अच्छा लग रहा था, लेकिन जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा पहले की और तेजारत की धौंस दिखाई ये सही नहीं है.

Bihar Politics: बिहार के आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री बोल रहे थे तो अच्छा लग रहा था, लेकिन जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा पहले की और तेजारत की धौंस दिखाई ये सही नहीं है. भारत को इसका जवाब देना चाहिए.

सांसद ने क्या कहा?

आरजेडी सांसद ने कहा कि कल जब पीएम ने संबोधन किया तो देश को इसका इंतजार था. जो हमारी सेनाओं ने संवाददाता सम्मेलन में बताया था उसी की पुष्टि हुई. 3 दिनों से मैं देख रहा हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे घोषणा से पहले सीजफायर की घोषणा करते हैं. अलगे दिन कश्मीर को लेकर वे तथ्यविहीन बयान दे देते हैं और हमारे प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ मिनट पहले कहते हैं कि हमने तिजारत की धौंस दिखा दी. यह भारत जैसे राष्ट्र की प्रतिष्ठा का मामला है. यह मामला पक्ष विपक्ष का नहीं है. इसलिए हमें इसका प्रतिकार करना चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ट्रंप को लेकर क्या कहा?

सांसद मनोज झा ने यह भी कहा कि आंतक की पाठशाला चलाने वालों को जो संदेश देना था, उसमें हमारी सेना ने पूरे शौर्य और पराक्रम के साथ अपना लोहा मनवाया. बावजूद इसके लहमें चिंता इस बात की है कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री के संबोधन से कुछ देर पहले आकर कर कहा कि हमने तिजारत की धौंस दिखा दी. ये सही नहीं हुआ. ये देश की प्रतिष्ठा का सवाल है. इसका जवाब तो देना ही चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: मंदिर में सो रहे पुजारी की गोली मारकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel