Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और RLJP के नेता पशुपति पारस ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में इंट्री को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ”अगर निशांत राजनीति में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है.” साथ ही दलित सेना और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को चुनाव लड़ना चाहिए.” उन्होंने बीजेपी पर सीएम नीतीश की पार्टी जदयू को कमजोर करके खत्म करने का आरोप लगाया है”.
पार्टी की बागडोर संभालें निशांत
श्रवण कुमार ने आगे कहा कि जेडीयू के विधायक और नेता बीजेपी की साजिश से परेशान है. इसी वजह से जेडीयू के कई नेता और विधायक चाहते हैं कि निशांत पार्टी में आये और उसकी बागडोर संभालें, जिससे पार्टी को बचाया जा सके. नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि दलितों, अन्य पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को उनकी जनसंख्या के आधार पर सरकार में जगह नहीं दी गई.
एनडीए से सीएम फेस घोषित करने की मांग
बता दें, सीएम नीतीश के बेटे निशांत भी अब सार्वजनिक रूप से राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं, जिस वजह से उनकी राजनीति में आने की चर्चा काफी तेज है. कुछ दिनों पहले निशांत ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने एनडीए से अपने पिता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित करने की मांग की.
ALSO READ: Bihar Teacher: बिहार के 8 हेडमास्टरों पर चला शिक्षा विभाग का डंडा! लगा 9.69 लाख का जुर्माना