24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग पासवान के परिवार को PM मोदी का तोहफा, मंत्री के बहनोई को मिली ये अहम जिम्मेदारी

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के रिश्तेदार और जमुई से LJPR पार्टी के सांसद अरुण भारती को PM नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के रिश्तेदार और जमुई से LJPR पार्टी के सांसद अरुण भारती को PM नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उन्हें अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है. इस पद की नियुक्ति को लेकर संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसे अरुण भारती ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में साझा किया.

शैक्षिक और पेशेवर पृष्ठभूमि ने दी यह अहम जिम्मेदारी

अरुण भारती का शैक्षिक और व्यावसायिक अनुभव उन्हें इस अहम जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से उपयुक्त बनाता है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बैचलर इन कॉमर्स की डिग्री हासिल की, और इसके बाद इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड से MBA किया. उनके व्यवसायिक अनुभव की बात करें तो, उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में बैंकर के रूप में कार्य किया है. इस पेशेवर पृष्ठभूमि के चलते उन्हें यह महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है.

राजनीतिक बैकग्राउंड से मिली मजबूती

अरुण भारती का राजनीतिक परिवार भी काफी प्रभावशाली है. उनकी मां डॉ. ज्योति कांग्रेस सरकार में मंत्री रही हैं, और इस अनुभव ने उन्हें राजनीतिक रूप से भी मजबूत किया है. यह कदम LJPR पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. PM नरेंद्र मोदी ने LJPR पार्टी के सांसद अरुण भारती को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति की जिम्मेदारी सौंपी.

ये भी पढ़े: भिखारी बनकर घर में घुसी महिला, चुराई 1 लाख 55 हजार रुपये, लोग हुए हैरान

LJPR पार्टी ने किया स्वागत

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान LJPR अरुण भारती की इस नियुक्ति से बेहद खुश हैं. जमुई के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने बताया कि इस पद से राज्य के करदाताओं के लिए कई नए अवसर और समाधान मिलेंगे. अब राज्य के करदाताओं को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग से आसानी से संपर्क किया जा सकेगा और उनके मामलों पर ध्यान दिया जाएगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel