24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: क्लास में सीट के लिए हुआ झगड़ा तो दोस्तों ने छात्र के गले पर चाकू से किया हमला, जाने फिर क्या हुआ

Bihar के समस्तीपुर में छात्रों के बीच क्लास रुम में सीट का विवाद बढ़ गया. तीन छात्रों ने मिलकर एक छात्र को खेत में ले जाकर मारपीट की फिर उसका गला काट दिया. छात्र गले पर हाथ रखकर भागता हुआ प्रिंसिपल के पास पहुंचा जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

Bihar के समस्तीपुर में छात्रों के बीच सीट के झगड़े ने खूनी रुप ले लिया. सीट के लिए शुरू हुए विवाद में तीन छात्रों ने एक छात्र को खेत में ले जाकर मारपीट की फिर गला काट दिया. बताया जा रहा है कि मामला अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उतरी पंचायत स्थित हाइस्कूल का है. यहां के नौवीं क्लास के छात्रों की एक छात्र विश्वजीत कुमार से सीट के लिए लड़ाई हो गयी. इसके बाद तीनों छात्र विश्वजीत कुमार को जबरदस्ती स्कूल के पीछे मकई के खेत में लेकर गए. फिर मारपीट की और गला काट दिया. घटना के बाद छात्र किसी तरह भागकर प्राचार्य के पास पहुंचा. फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

विश्वजीत कुमार के लगे 16 टांके

प्राचार्य छात्र की स्थिति देखकर घबरा गए. फिर आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेकर गए. विश्वजीत कुमार चैता गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम सुनील पांडे है. परिजनों ने छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके गले में 16 टांके लगे हैं. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. छात्र की मां ने कहा कि विश्वजीत का कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर सहपाठियों के साथ विवाद हुआ था. लेकिन उस समय स्कूल प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण आज उसके बेटे की जान पर बन आयी है. उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

घायल विश्वजीत ने बताया कि वह सोमवार की सुबह स्कूल गया था. बाइक सवार तीन छात्र उसे बागीचा ले गये, जहां गला रेत दिया. जख्मी हालत में भाग कर स्कूल पहुंचा. एचएम के पास पहुंच कर जान बचाने की गुहार लगायी. उसके बाद शिक्षकों ने गमछे से किसी तरह गर्दन को बांधा. उसके बाद परिजन व पुलिस को सूचना दी. छात्र की मां रिंकू देवी ग्रामीणों के साथ भागी-भागी स्कूल पहुंची. उसके बाद एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले गये. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel