22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher: एक लापरवाही 25 जिलों के DEO पर पड़ी भारी, शिक्षा विभाग ने दिया 96 घंटों की मोहलत

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग ने लापरवाही बरतने वाले 25 जिला शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों लापरवाही बरतने वाले शिक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.  कुछ दिन पहले ही 3 डीइओ को निलंबित किया गया था. इसी कड़ी में 25 और डीइओ के खिलाफ एक्शन लिया गया है. सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र- छात्राओं के ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री कार्ड बनवाने की धीमी गति के कारण शिक्षा विभाग ने 25 जिलों के डीइओ से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके लिए सभी को 96 घंटे का समय दिया गया है.

शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह ने इस बाबत सभी डीइओ को नोटिस जारी किया है. जिन जिलों के डीइओ के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है उनमें किशनगंज, मधुबनी, सहरसा, पटना, सारण, बक्सर, गया, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, कटिहार, जहानाबाद, शिवहर, सीतामढ़ी, भोजपुर, बेगूसराय, जमुई, गोपालगंज, लखीसराय, पश्चिम चंपारण, अररिया, अरवल, बांका, सीवान, मुजफ्फरपुर और मधेपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हैं.

क्या निर्देश दिया गया था

योगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को छात्र-छात्राओं को अपार कार्ड बनवाने का निर्देश जारी किया गया था. जब इस काम की समीक्षा की गई तो पता चला कि इसकी गति बहुत धीमी है और  डीइओ इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं.  आकड़ों के मुताबिक अब तक इन 25 जिलों में 5.54 प्रतिशत से भी कम काम हुआ है. इसके बाद सभी जिलों के डीइओ के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी पर सख्त हुए सीएम नीतीश, मुख्यमंत्री के इस फैसले से माफियाओं के बुरे दिन शुरू

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel