26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के युवाओं में बढ़ा गौ पालन का क्रेज, सरकार दे रही 20 लाख तक की आर्थिक मदद

Bihar: गाय पालन कर कुछ कमाने की इच्छा रखनेवाले युवा नीतीश सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं. राज्य सरकार, किसानों और बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार का मौका दे रही है.

Bihar: पटना. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार लगातार स्वरोजगार के अवसर पैदा करने में लगी है. सरकार की इस पहल का सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगा है. गौ पालन जैसे स्वरोजगार में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है. बिहार के युवाओं में गौ पालन का क्रेज बढ़ा है. गाय पालन कर कुछ कमाने की इच्छा रखनेवाले युवा नीतीश सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं. राज्य सरकार, किसानों और बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार का मौका दे रही है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने ‘समग्र गव्य विकास योजना’ के तहत आवेदन आमंत्रित किया है.

वेबसाइट पर जाकर करें ऑनलाइन आवेदन

विभाग की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि गाय पालन की योजना का लाभ उठाने के लिए 25 जुलाई 2025 तक वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. माना जा रहा है कि बिहार सरकार की इस योजना से राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी. ‘समग्र गव्य विकास योजना’ के तहत डेयरी स्थापित करने के लिए अब तक 2 दुधारू मवेशी श्रेणी में 1267 आवेदन आ चुके हैं. वहीं 4 दुधारू मवेशी श्रेणी में 447, 15 दुधारू मवेशी श्रेणी में 75, 20 दुधारू मवेशी श्रेणी में 60 आवेदन आ चुके हैं. इस तरह से अब तक कुल 1849 आवेदन आ चुके हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

20 लाख रुपये तक की सरकार दे रही सहायता

इस योजना के अंतर्गत दो, चार, 15 और 20 उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों/बाछी- हीफर की डेयरी इकाइयों की स्थापना के लिए ऋण-सह-अनुदान की सुविधा दी जा रही है. दो मवेशियों की इकाई के लिए 1.74 लाख रुपये, चार मवेशियों के लिए 3.90 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है, जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति को 75 प्रतिशत और अन्य को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. 15 और 20 मवेशियों की इकाइयों पर सभी वर्गों को 40 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है, जिसमें 15 मवेशियों/बाछी – हीफर के लिए 15.34 लाख रुपये और 20 मवेशियों/बाछी – हीफर के लिए 20.22 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel