22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Alert: बिहार में वज्रपात से एक दिन में दो दर्जन लोगों की मौत, काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली

बिहार में कुदरत की मार लगातार जारी है. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक दिन के अंदर ही प्रदेश में दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी.

Bihar Weather Alert: बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी. ठनके की चपेट मे आने से बुधवार को सूबे के विभिन्न जिलों में 24 लोगों की जान चली गयी. बांका में चार, लखीसराय में दो, सुपौल व खगड़िया में एक-एक, सीवान, नालंदा, रोहतास, जहानाबाद व कैमूर में दो-दो और छपरा, मुंगेर, पश्चिम चंपारण व आरा में एक-एक की मौत हो गयी. वहीं, पटना जिले के मसौढ़ी में दो, नौबतपुर व पालीगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सीवान के मैरवा व रघुनाथपुर में किशोरी, बच्ची समेत तीन और नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र में महिला व एक पुरूष की मौत हो गयी.

रोहतास, पटना और पश्चिम चंपारण में भी मौत

रोहतास के नोखा मे वृद्ध और काराकाट थाना क्षेत्र के संझौली मठिया गांव में भी ठनके की चपेट में आकर युवक की जान चली गयी. पटना के नौबतपुर थाने के गोपालपुर गांव में युवक की मौत हो गयी. पश्चिम चंपारण के लौरिया थाने के फुलवरिया गांव में किसान की मौत ठनका गिरने से हो गयी.

ALSO READ: Bihar Weather : बिहार के शहरों में बारिश का अलर्ट, पटना में कमजोर मॉनसून हुआ फिर सक्रिय

सारण, लखीसराय, सुपौल और खगड़िया में भी गयी जान

इधर, सारण के दाउदपुर थाना के दुमदुमा गांव में युवती की मौत हो गयी. वहीं, लखीसराय में मजदूर, महिला समेत चार की मौत हो गयी. सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत मे किसान, खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर दियारा में पशुपालक और बांका में चार लोगो की जान चली गयी.

बिहार में बारिश और ठनके का अलर्ट

गौरतलब है कि मानसून अब बिहार में सक्रिय हो चुका है. बारिश और वज्रपात का अलर्ट लगातार जारी किया जा रहा है. आए दिन वज्रपात की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है. बीते कुछ दिनों के अंदर 50 से अधिक लोगों की मौत ठनके की चपेट में आकर हो चुकी है. मौसम बिगड़ने पर लोगों को खुले में जाने से परहेज करने की सलाह दी जाती रही है. इधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून की बारिश एकबार फिर से प्रदेश में शुरू होने की संभावना है. अब फिर से झमाझम बारिश होने वाली है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel