Bihar Weather: शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में रिकॉर्ड चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. जिससे पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस अचानक हुई बढ़ोतरी ने लोगों को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से बेचैन कर दिया. सुबह से ही आसमान में सूरज की धमक तेज हो गयी, और दोपहर होते-होते गर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी. सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा, बहुत कम लोग ही बहुत जरूरी काम से बाहर निकलते दिखाई दिए. अधिकांश लोगों ने घरों या वातानुकूलित स्थानों में रहना ही बेहतर समझा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी तापमान में खास गिरावट की उम्मीद नहीं है. उन्होंने लोगों को धूप में निकलने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है. गर्मी के इस प्रकोप से बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से प्रभावित हो रहे हैं.
शरबत और नींबू पानी की दुकानों पर रही भीड़
शहर में पड़ रही भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को दिन भर तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया, जिसके चलते हर कोई राहत पाने के लिए ठंडे पेय की तलाश में दिखा. शहर के विभिन्न हिस्सों में, चाहे वह चौक-चौराहे हों, बाजार हों या आवासीय इलाके, जूस की दुकानें, शरबत के ठेले और शीतल पेय बेचने वाली दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गयी. नींबू पानी, गन्ने का रस, लस्सी, छाछ, कोल्ड ड्रिंक्स और विभिन्न प्रकार के फलों के जूस की मांग में अचानक तेजी आ गयी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बुधवार को मौसम की स्थिति
अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस – न्यूनतम तापमान – 26 डिग्री सेल्सियस
7.4 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली पुरवा हवा