23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Forecast: 30 व 31 मई को उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी 

Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई से 1 जून के बीच उत्तर बिहार के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही 30 व 31 मई के आसपास उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है.

Bihar Weather Forecast: मुजफ्फर जिला सहित उत्तर बिहार के लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई से 1 जून के बीच उत्तर बिहार के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वानुमानित अवधि के दौरान आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे. 

30 से 31 मई के बीच उत्तर बिहार के कई जिलों में होगी बारिश

इसके साथ ही 30 व 31 मई के आसपास उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है. हालांकि, इस दौरान तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जतायी गयी है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मंगलवार को उमस से बेचैन रहे लोग 

हवा की दिशा और गति को देखते हुए, पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 18 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा बहने का अनुमान है. दूसरी ओर मंगलवार को दिन में उमस से लोग बेचैन रहे. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ना चाहती है ओवैसी की पार्टी, AIMIM बोली- ‘बड़ा दिल दिखाएं तेजस्वी’

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel