27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार में इस दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, पटना समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Rain Alert: बिहार में बदलते मौसम के कारण गर्मी से राहत बनी हुई है. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर सावधान रहने का सलाह दिया है. साथ ही राज्य के कई जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी देते हुए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. गुरुवार सुबह से ही राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, गरज-तड़क और तेज हवाओं का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में वज्रपात और ओलावृष्टि की भी चेतावनी देते हुए कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट और कई जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 3 मई तक पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिसके कारण गर्मी से राहत बनी रहेगी.

कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

गुरुवार को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने छपरा और सीवान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश के साथ वज्रपात और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं राजधानी पटना, समस्तीपुर और वैशाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ भारी बारिश के आसार हैं.

बिहार के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गया, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय और भोजपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया. इन जगहों पर भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है और हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही शुक्रवार को भी राज्य भर में तेज हवा, वज्रपात और बारिश की आशंका जताई गई है. फिलहाल तीन मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुबह से ही तेज बारिश ने मचाई हलचल

राजधानी पटना समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही बादल गरजने लगे और तेज बारिश शुरू हो गई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान घरों में रहें, और खुले में हैं तो तुरंत ही किसी सुरक्षित स्थान का शरण लें. बड़े पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को भी खराब मौसम के दौरान खेतों में काम ना करने की सलाह दी गई है.- श्रीति सागर

इसे भी पढ़ें:बिहार: इंसाफ चाहिए! घायल बच्चे के लिए बंदरों ने सड़क किया जाम, यात्री रहे परेशान

इसे भी पढ़ें: Bihar News: लखीसराय में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel